वेडिंग सीजन में नेकलेस से लेकर बैंगल्स तक की खूब डिमांड होती है। बात कंगन की करें तो चौड़े डिजाइन वाले कंगन ट्रेंड कर रहे हैं। मॉडर्न समय में गर्ल्स बैंगल्स के साथ अपने कलाइयों में कंगन पहनना पसंद करती हैं जिससे उनके हाथों की शोभा भी बढ़ जाती हैं, दूसरा उनका लुक ओल्ड फैशन भी नहीं लगता। अगर आप भी कंगन पहनने की शौकीन है तो चलिए आज हम आपको दिखाते है कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स...

अगर आप रॉयल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन वाले कंगन बनवा सकती हैं।

कुंदन कंगन जोकि ब्राइडल के बेस्ट ऑप्शन है।

टेंपल ज्वैलरी का क्रेज तो एवरग्रीन हैं तो क्यों ना आप कंगन पर भी यहीं डिजाइन ट्राई करें जो रॉयल के साथ हाई क्लॉस लुक देंगे।

कुंदन स्टोन वाले ये गोल्डन कंगन भी खूब डिमांड में है।

एलिफेंट डिजाइन वाले कंगन भी खूब पंसद किए जा रहे हैं।

कुंदन फ्लॉवर वर्क वाले यह कंगन भी खूब फबेंगे।

सिंपल लेकिन स्टाइलिश कंगन डिजाइन्स भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।

मॉडर्न ब्राइड्स के लिए ये कंगन काफी चूज किए जा रहे हैं।

टेंपल स्टाइल ज्वैलरी में ऐसा डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं।