22 DECSUNDAY2024 10:05:42 PM
Nari

संजय दत्त के लिए काम्या पंजाबी ने जलाई अखंड ज्योति, जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Aug, 2020 10:07 AM
संजय दत्त के लिए काम्या पंजाबी ने जलाई अखंड ज्योति, जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त फेेफड़ों के चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं। उनके चाहने वाले और उनका परिवार एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसी बीच गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अलग तरीके से संजय दत्त के लिए दुआ मांगी है। काम्या गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। 

PunjabKesari

वहीं उन्होंने संजय दत्त के जल्द ठीक होने के लिए अखंड ज्योति जलाई है। इस बात की जानकारी खुद काम्या पंजाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। काम्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अखंड ज्योति जलती हुई नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना संजय दत्त। विघ्नहर्ता विघ्न दूर करो।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Prayers for your speedy recovery 🙏🏻 @duttsanjay Vighna Harta Vighna durr karo 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on Aug 22, 2020 at 1:36am PDT

 

गौरतलब है कि संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद जानकारी मिली थी कि संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से ग्रस्त हैं। उनका कैंसर चौथे स्टेज पर पहुंच चुका है। इस बात का खुलासा संजय दत्त की फ्लूइड सैंपल रिपोर्ट से हुआ था। फ्लूइड रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। उनके लंग्स में फ्लूइड जमा होने के कारण उन्हें सांस लेने में मुश्किल आ रही थी। 

PunjabKesari

जिसके बाद संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'दोस्तों, मैं कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से एक छोटा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे चिंता न करें। इसके अलावा अनावश्यक रूप से किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ, मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

Related News