23 DECMONDAY2024 3:37:04 AM
Nari

शपथ ग्रहण समारोह में कमला हैरिस ने पहनी खास ड्रेस, हर वर्किंग वुमन लें आइडियाज

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 21 Jan, 2021 12:07 PM
शपथ ग्रहण समारोह में कमला हैरिस ने पहनी खास ड्रेस, हर वर्किंग वुमन लें आइडियाज

बीते दिन भारतीयों के लिए सबसे अहम पल था। भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अपने माता पिता और भारत का नाम रोशन करते हुए पहली महिला उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह पल हैरिस के लिए जहां ऐतिहासिक था वहीं तमाम भारतीयों ने भी गर्व महसूस किया। आपको बता दें कि कमला हैरिस राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करेंगी। इस मौके पर कमला हैरिस बेहद सिंपल पर अट्रैक्टिव ड्रेस पहनी थी जिससे किसी भी नजरें नहीं हटी। 

अश्वेत डिजाइनर्स ने की थी ड्रेस डिजाइन 

PunjabKesari

कमला हैरिस की ड्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और हर तरफ उनकी ड्रेस के चर्चे हो रहे हैं। इस मौके पर कमला हैरिस ने डार्क पर्पल कलर की फॉर्मल ड्रेस पहनी थी और इसके साथ लॉन्‍ग कोट कैरी किया था इसके साथ उन्होंने सिंपल सा नेक पीस भी वियर किया था। इस ड्रेस की खास बात यह है कि इसे दो अश्वेत डिजाइनरों ने डिजाइन किया है। 

इन डिजाइनर्स ने की ड्रेस डिजाइन 

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कमला हैरिस ने शपथ ग्रहण समारोह में जो ड्रेस पहनी थी वह  क्रिस्टोफर जॉन रोजर्स (Christopher John Rogers) और सर्जियो हडसन (Sergio Hudson) ने डिजाइन की है। बता दें कि कमला हैरिस से पहले रोजर्स और हडसन दोनों ने पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और बेयोंस के लिए भी ड्रेस को डिजाइन की थी। वहीं हैरिस के पति डॉ एमहॉफ ने राल्फ लॉरेन सूट पहना था। जो बाइडन ने भी शपथ ग्रहण के लिए अमेरिकी डिजाइनर का बनाया हुआ गहरे नीले रंग का सूट और ओवरकोट पहना। 

PunjabKesari

अब भई यह कोई पहली बार नहीं है कि कमला हैरिस के कपड़ों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हो बल्कि वह कईं दफा अपनी ड्रेस के कारण चर्चा का विषय बन चुकी हैं। कमला हैरिस का फैशन वर्किंग वुमन को बहुत सारे आइडियाज दे सकता है तो चलिए आपको दिखाती हैं कमला हैरिस की ड्रेसिस की झलक जिससे वर्किंग वुमन को बहुत सारे आइडियाज मिल सकते हैं। 

PunjabKesari

वर्किंग वुमन को अकसर रोज नए नए आइडियाज नहीं मिलते हैं लेकिन आप कमला हैरिस का यह चेक आउटफिट ट्राइ कर सकती हैं। 

PunjabKesari

कोट के साथ आप noted muffler की लुक दे सकती हैं। 

PunjabKesari

फैशनेबल लुक के लिए आप स्कर्ट के साथ कोट पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

सिंपल लुक की दीवानी हैं को जीन्स के साथ व्हाइट कोट ट्राई करें।

PunjabKesari

क्लासी लुक के लिए आप कोट के साथ गले में नेक पीस पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

सिंपल आउटफिट्स के साथ कूल जैकेट ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

स्किन और लाइट शेड की दिवामी हैं तो कमला हैरिस का यह लुक जरूर ट्राई करें। 

PunjabKesari

लॉन्ग कोट में कमला हैरिस का यह लुक ट्राई करें। 

PunjabKesari

ब्लैक ड्रेस को कूल लुक देने के लिए लॉन्ग कोट ट्राई करें। 

PunjabKesari

Related News