21 DECSUNDAY2025 7:32:50 AM
Nari

'Five Star Hotel' से कम नहीं है यह जेल!

  • Updated: 06 Jan, 2017 02:47 PM
'Five Star Hotel' से कम नहीं है यह जेल!

लाइफस्टाइलः जेल में रहने वाले कैदियों की जिंदगी किसी नर्क से कम नहीं होती। आज हम आपको दुनिया की एक एेसी जेल के बारे में बताने जा रहे है जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। आप भी सोच रहे होंगे कि जेल वो भी फाइव स्टार जैसी। जी हां, यह जेल ऑस्ट्रिया में स्थित है। ऑस्ट्रिया के पहाड़ी इलाके लियोबेन में स्थित ‘जस्टिस सेंटर लियोबेन' जेल 2005 में शुरू हुई थी। 

इस फाइव स्टार जेल में 205 कैदियों के रहने की व्यवस्था है। यहां कैदियों की सभी सुविधाएं दी जाती हैं। जस्टिस सेंटर लियोबेन में स्पा, जिम और कई तरह के इंडोर गेम तथा पर्सनल हॉबी की सुविधाएं उपलब्ध है। यहां रहने वाले कैदियों की तो मौज लगी हुई है। इस जेल की खास बात यह है कि यहां कैदी13 तक की संख्या में एक जगह इकट्ठे हो सकते हैं और अपनी सेल एक दूसरे के साथ शेयर भी कर सकते है। यहां हर सेल में पर्सनल बाथरूम, एक किचन और एक लिविंग रूम होता है। रूम में टीवी की सुविधा भी उपलब्ध है। 

हर रूम में एक बड़ी खिड़की होती है, जिससे की बाहर का पूरा नजारा दिखाई देता है। जेल के अगले हिस्से में कोर्ट से संबंधित काम होता है जिसके कारण यह आम जनता के लिए खुला होता है। यहीं नहीं , इस जेल परिसर में दो शिलालेख भी है जिसमें से पहले शिलालेख पर लिखा है कि सभी मानव स्वतंत्र पैदा होता है और वे सब बराबर की गरिमा और जीने के अधिकारी होते है। दूसरे शिलालेख में लिखा है कि प्रत्येक इंसान जो अपनी स्वतंत्रता से वंचित है, उसके साथ भी जन्मजात गौरव और सम्मान के साथ मानवीय व्यवहार करना चाहिए। 

Related News