24 APRWEDNESDAY2024 10:46:43 PM
Nari

जूहा चावला ने बताए 5G से होने वाली दुष्प्रभाव, बोलीं- फोन मैजिक से नहीं चलते

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Jun, 2021 12:44 PM
जूहा चावला ने बताए 5G से होने वाली दुष्प्रभाव, बोलीं- फोन मैजिक से नहीं चलते

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला पर्यावरण के प्रति अक्सर लोगों को जागरूक करती रहती हैं। मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन के खिलाफ जूही लोगों को जागरूक कर रही हैं। भारत में जल्द ही 5G तकनीक शुरू होने वाली है। ऐसे में लोगों की सेहत और पर्यावरण पर इसका बुरा असर पड़ेगा। जिसके चलते जूही चावला ने इस तकनीक के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। जिसकी आज सुनवाई होनी है। 

जूही चावला के उठाए इस कदम जहां कुछ लोग सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनपर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे। जिसे लेकर जूही ने एक वीडियो शेयर कर ऐसे लोगों को जवाब दिया है। जूही ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रही हैं, 'आज सुबह मैंने कुछ ट्वीटस पढ़े। कुछ लोगों ने मुझे हिम्मत दी मुझे सराहा और फिर कुछ मीम्स पढ़े। मजा आ गया, क्रिएटिवी की दात देनी पड़ेगी। कैसे कितना ज्लदी लोग कुछ भी टेढ़ा मेढ़ा सोच लेते हैं।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

 

जूही आगे कहती हैं, 'कुछ लोगों ने कहा कि आप अभी जागी हैं तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैं आज नहीं जागी हूं बल्कि पिछले 10 सालों से सेलफोन टावर, रेडिएशन इन सब के बारे में बातें कर रही हूं। इनके बारे में जितना हो सके जानकारी फैलाई। हमारे फोन मैजिक से नहीं चलते ये रेडियो वेव से चलते हैं और ये वेव्स बढ़ती ही जा रही है। 1G से 2G, 2G से 3G, 3G से 4G और अब 4G से 5G। हमारे पर्यायवर्ण के लिए काफी ज्यादा रेडिएशन पैदा करेगा।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस कहती हैं, 'कोई चीड माॅडरेशन में हो तब तक ठीक है लेकिन जब ये जरूरत से ज्यादा हो जाए तो इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ता है। ये रेडिएशन 20-25 सालों से हमारे ऊपर फैलती जा रही है। इसपर किसी ने स्टडी की भी है या नहीं? आपके पास भी टेक्नोलाॅजी है इसके बारे में रिसर्च करें और देखते हैं आपको क्या मिलता है।' 

PunjabKesari

बता दें जूही चावला की याचिका पर 31 मई को पहली सुनवाई की गई थी। इसकी अगली सुनवाई आज की जाएगी। वहीं अगर बात करें एक्ट्रेस के काम की तो वह आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में दिखाई दी थी। इस फिल्म में उनके साथ अिल कपूर, राजकुमार राव, सोनम कपूर नजर आए थे। 

Related News