17 JULTHURSDAY2025 11:48:24 AM
Nari

Kajol के चाचा की प्रेयर मीट में भड़कीं Jaya Bachchan, पैपराजी पर फिर निकला गुस्सा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Jun, 2025 02:06 PM
Kajol के चाचा की प्रेयर मीट में भड़कीं Jaya Bachchan, पैपराजी पर फिर निकला गुस्सा

नारी डेस्क: बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं। इस बार मौका था एक शोक सभा का, जहां जया बच्चन पैपराजी पर भड़कती नजर आईं। काजोल के चाचा और डायरेक्टर रोनो मुखर्जी के निधन के बाद रखी गई प्रेयर मीट में जब जया बच्चन पहुंचीं तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। यह देखकर जया बच्चन अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने पैपराजी को फटकार लगाई।

हाल ही में काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार के बाद मुंबई में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिनमें से एक थीं जया बच्चन।

जब जया बच्चन प्रेयर मीट से बाहर आकर अपनी कार का इंतजार कर रही थीं और फोन में व्यस्त थीं, तभी वहां मौजूद फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स ने उन्हें कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। जया बच्चन को यह रवैया नागवार गुजरा और उन्होंने पैपराजी को फटकार लगाते हुए कहा:
"चलिए आप लोग भी साथ में, आ जाइए।"

उनकी आवाज में नाराजगी साफ झलक रही थी। इसके बाद उनकी बेटी श्वेता बच्चन उन्हें कार तक लेकर गईं और दोनों वहां से रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar के बाद पॉपुलर सिंगर को हुआ ब्रेस्ट कैंसर– सोशल मीडिया पर साझा की इमोशनल पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के बीच फिर से यह चर्चा शुरू हो गई है कि जया बच्चन हर बार कैमरे के सामने गुस्से में क्यों नजर आती हैं। कई यूजर्स ने जहां उनकी प्राइवेसी की चिंता समझी, वहीं कुछ ने उन्हें शांत रहने की सलाह भी दी।

PunjabKesari

पहले भी पैपराजी से उलझ चुकी हैं जया

यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन मीडिया फोटोग्राफर्स पर भड़की हों। इससे पहले भी कई मौकों पर वे पैपराजी से नाराज़गी जाहिर कर चुकी हैं, खासकर जब उन्हें बिना अनुमति कैमरे में कैद किया गया हो।

एक शोक सभा जैसे संवेदनशील मौके पर सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी बनाए रखना जरूरी होता है। वहीं, जया बच्चन का बार-बार कैमरे को लेकर नाराज़ होना यह दर्शाता है कि निजी पलों की मर्यादा रखी जानी चाहिए। यह घटना एक बार फिर मीडिया और सेलिब्रिटीज के बीच संतुलन की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
  

 

Related News