22 DECSUNDAY2024 11:12:14 PM
Nari

Janmashtami पर नहीं हटेगी किसी की आप से नजर, जब इस तरह से करेंगी मेकअप

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 Sep, 2023 05:41 PM
Janmashtami पर नहीं हटेगी किसी की आप से नजर, जब इस तरह से करेंगी मेकअप

फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं अपने आउटफिट के साथ-साथ मेकअप का भी खास ख्याल रखती हैं। इस जन्माष्टमी आप खास और डिफरेंट मेकअप लुक लेना चाहती हैं तो कुछ सेलेब्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

स्मोकी आई मेकअप

खूबसूरती आंखों के लिए स्मोकी आई मेकअप बेहतर विकल्प है। इसके साथ आप लाइट कलर की लिपशेड वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

ब्रॉन्ज मेकअप लुक

आजकल ब्रॉन्ज मेकअप लुक भी काफी चलन में है। इस मेकअप में आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी। ये आपको बहुत ही डिफरेंट लुक देगा।

ग्लॉसी लिपशेड

फेस्टिवल पर ग्लॉसी लिप शेड वियर करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। मिनिमल लुक के लिए ग्लॉसी लिपशेड ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

डेवी मेकअप लुक

किसी भी फंक्शन या त्योहार पर आप डेवी मेकअप ट्राई कर सकती हैं। खासतौर पर साड़ी या सूट पर ये मेकअप खूब फबता है।

PunjabKesari

बेज मेकअप लुक

स्किन के हिसाब से ही बेज कलक को चुनें। इस लुक को क्रिएट करने के लिए मोनोक्रोम कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। 

Related News