25 APRTHURSDAY2024 8:33:36 AM
Nari

बेटे का नाम नेपोटिज्म से जुड़ने पर भड़कीं जान कुमार की मां, राहुल वैद्य को सुनाई खरी खोटी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 27 Oct, 2020 01:22 PM
बेटे का नाम नेपोटिज्म से जुड़ने पर भड़कीं जान कुमार की मां, राहुल वैद्य को सुनाई खरी खोटी

इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा आग पकड़ता जा रहा है। सुशांत केस के बाद सेलेब्स इस पर जमकर बहस कर रहे है। यह मुद्दा अब सलमान खान के शो बिग बॉस में भी पहुंच गया है। हाल ही में बिग बॉस के घर में हुए नॉमिनेशन टास्क में सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू पर राहुल वैद्य ने निशाना साधा। 

राहुल ने जान कुमार को नेपोटिज्म की वजह से घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। इसके बाद राहुल को एक तरफ जहां घरवालों का गुस्सा फेस करना पड़ा वहीं जनता भी इस पर अपनी राय रख रही है। इसी पर अब जान कुमार सानू की मां रीटा भट्टाचार्य ने राहुल को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

PunjabKesari

राहुल पर भड़कीं जान कुमार की मां

वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रीटा ने कहा ,' जान अपनी मेहनत के दम पर ही इस शो में है। अगर राहुल ऐशा सोचता है कि जान नेपोटिज्म के कारण शो में है तो वे दोनों एक साथ एक ही प्लैटफॉर्म पर क्यों हैं? जान के पिता ने इंडस्ट्री में 23 हजार गाने गाए हैं, इस नाते जान को तो कम से कम 23 गाने तो गा ही लेने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है, जान ने जो हासिल किया है, सब अपनी बदौलत किया है।'

कुमार सानू नहीं चाहते थे कि जान इस  शो में आए 

PunjabKesari

रीटा ने आगे कहा ,' कुमार सानू नहीं चाहते थे कि जान इस  शो में आए लेकिन यह जान का फैसला था और वह खुद को साबित करना चाहता था।' इतना ही नहीं जान की मां ने आगे कहा ,' मैंने इंटरनेट पर कई वीडियोज देखी हैं जिनमें राहुल भारत के सबसे अमीर परिवार के घर में गाना गा रहा है। जिसके घर में वो गाना गा रहा था, वह भी देश नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर पिता की संतान है। उस वक्त उसे नेपोटिज्म की याद क्यों नहीं आई?'

जान के पिता भी नेपोटिज्म का प्रोडक्ट नहीं

वे आगे कहती हैं ,' जान को भूल जाइए, उसके पिता भी नेपोटिज्म का प्रोडक्ट नहीं हैं। अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर वे कुमार सानू बने हैं। कुमार जानते हैं कि उनका बेटा अच्छा गा सकता है, फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में एक म्यूजिक कंपोजर या डायरेक्टर नहीं है जिन्हें उन्होंने कहा हो कि उसे एक मौका दो।' 

मेरे बाकी दोनों बेटे भी राहुल से अच्छे सिंगर हैं

PunjabKesari

इंटरव्यू में जान की मां आगे कहती है, ' हम मानते हैं कि अगर हमारे बच्चे अच्छे हैं तो वे खुद के दम पर अपना नाम कमाएंगे। अगर वे अच्छे हैं तो जनता उन्हें सपोर्ट करेगी। मेरा सबसे बड़ा बेटा एक इंजीनियर है और दूसरा अपनी इंडस्ट्री में नामी ग्राफिक डिजाइनर है। हम अपने घर में संगीत की पूजा करते हैं। मेरे पास राहुल के लिए केवल एक सलाह है। स्मार्ट और समझदार तो बनो लेकिन जीवन के लिए ईमानदार भी बनो। मेरे दो बड़े बेटे भी गा सकते हैं। पूरे सम्मान के साथ कह रही हूं कि जान को छोड़िए मेरे बाकी दोनों बेटे भी राहुल से अच्छे सिंगर हैं।'

Related News