22 DECSUNDAY2024 4:56:38 PM
Nari

दोस्त कियारा की ग्रैंड वेडिंग के लिए बन-ठन कर पहुंची ईशा अंबानी,  छा गया Royal Look

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Feb, 2023 11:09 AM
दोस्त कियारा की ग्रैंड वेडिंग के लिए बन-ठन कर पहुंची ईशा अंबानी,  छा गया Royal Look

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का इंतजार लंबा होता जा रहा है। कपल आज नहीं कल सात फेरे लेकर हमेशा- हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। इस राॅयल शादी में रॉयल मेहमान भी पहुंच चुके हैं। हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की जो अपने बचपन की दोस्त के खास दिन को और भी खास बनाने के लिए जैसलमेर पहुंच गई हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


कियारा-सिद्धार्थ की ग्रैंड वेडिंग का सेलिब्रेशन जैसलमेर के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में शुरु हो चुका है। ऐसे में ईशा भी पति पीरामल के साथ शादी में शामिल होने पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि वह रिलायंस के विमान से जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंची। Z प्लस सुरक्षा व्यवस्था से उन्हें होटल सूर्यगढ़ ले जाया गया।

PunjabKesari
इस दौरान ईशा अंबानी की कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें उनका  ट्रेडिशनल लुक देखने लायक है। Best Friend की शादी के लिए वह बन-ठनकर पहुंची। वाइट शरारा में वह काफी प्यारी लग रही थी। 
PunjabKesari

 मैचिंग शरारा के साथ एक मल्टीकलर कढ़ाई वाला जैकेट कुर्ता ईशा के लुक को रॉयल बना रहा था। इसके साथ उन्होंने  डेवी मेकअप और ओपन हेयरडू चुना था।  डायमंड ज्वेलरी ने उनके लुक को कंप्लीट किया। इस दौरान अंबानी परिवार की बेटी अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखाई दी। 

PunjabKesari

ईशा के पति आनंद ऑल-ब्लैक आउटफिट में डैपर लग रहे थे। बताया जा रहा है कि ईशा अंबानी और कियारा आडवाणी बहुत अच्छे दाेस्त हैं। हाल ही में इन दोनों की बचपन की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही थी। इसके बाद से ही ईशा के इस शादी में शामिल होन के चर्चे चल रहे थे। \

PunjabKesari
 

Related News