23 DECMONDAY2024 2:48:37 AM
Nari

किचन को करना चाहते हैं Renovate तो यहां से लें ढेरों Ideas

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 May, 2021 08:19 PM
किचन को करना चाहते हैं Renovate तो यहां से लें ढेरों Ideas

किचन घर  का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसलिए उसकी डैकोरेशन भी खास होनी चाहिए। अगर आप भी अपनी किचन को रेनोवेट (Renovate) करवाने की सोच रहे हैं तो यहां आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं किचन की सजावट के लिए कुछ यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

किचन को खूबसूरत दिखाने के लिए आप दीवारों पर वॉलपेपर लगवा सकते हैं। गर्मियों के लिए फ्लावर, वेजिटेबल्स वाले वॉलपेपर बेस्ट रहते हैं।

PunjabKesari

शेल्फ या कबर्डृ को ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज या अपनी पसंदीदा रंग करवाकर किचन की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। आप चाहे तो किचन डैकोरेशन के लिए रंगीन फर्नीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

किचन को कलरफुल लुक देकर बढ़ाए घर की खूबसूरती।

PunjabKesari

ब्रिक वॉल (Brick wall) का ट्रैंड आजकल खूब देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी कुछ अलग करने की सोच रहे हैं तो यह आइडिया आपके लिए बिल्कुल बेस्ट है।

PunjabKesari

ओपन किचन को कलफुल कबर्ड्स से दिखाएं अट्रैक्टिव।

PunjabKesari

अगर किचन छोटी है तो आप उसकी सजावट इस तरह करके उसे सुदंर दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

ओपन किचन को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप छोटे डाइनिंग टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News