23 DECMONDAY2024 6:52:26 AM
Nari

नहीं जा सकती पार्लर तो घर में ही बनाएं वैक्स!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 20 May, 2020 02:21 PM
नहीं जा सकती पार्लर तो घर में ही बनाएं वैक्स!

घर में रहने की वजह से हर औरत का पार्लर जाना बेहद मुश्किल है। लड़कियों को इस लोकडाउन में सबसे बड़ी दिक्कत यही आ रही है कि कैसे वो अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं। ऐसे में हम आपके लिए घर में हेयर वैक्स बनाने की विधि लाए है। आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलिए आपको बताते है घर में वैक्स बनाने के स्टेप्स।

PunjabKesari


होममेड शुगर एंड हनी वैक्स

सामग्री 

-आधा कप शहद
-एक चौथाई कप नींबू का रस
-एक चौथाई कप पानी 
-कोई भी ऑइल 

PunjabKesari

 

बनाने का तरीका 

-सबसे पहले आप आधा कप शहद, बताए अनुसार नींबू का रस और पानी को मिक्स कर पैन में डालें। 
-धीमी आंच पर तीनों को अच्छे से मिक्स होने दें। 
-इसमें कोई भी ऑयल मिक्स करें। 
-जब चाशनी-सा मिक्सचर तैयार हो जाएं तो ठंडा होने के लिए छोड़ दें। 
-इस मिश्रण को आप किसी जार में डाल दें। 
-अब जब भी वैक्स करना हो तो इसे गर्म कर लें। 
-फिर नार्मल तरीके से अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं। 

PunjabKesari

Related News