07 OCTMONDAY2024 8:51:31 PM
Nari

पार्टनर के लिए घर में रखने वाले हैं Valentine Special Date तो इस तरह सजाएं आशियाना

  • Edited By palak,
  • Updated: 13 Feb, 2023 12:52 PM
पार्टनर के लिए घर में रखने वाले हैं Valentine Special Date तो इस तरह सजाएं आशियाना

फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है क्योंकि इस महीने वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन कपल्स के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन वह अपने पार्टनर के साथ घूमने-फिरने और शॉपिंग करने जाते हैं। इसके अलावा कई कपल्स घर में ही दिन को स्पेशल बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार घर में पार्टनर के लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो यहां से होम डेकोर के आइडिया ले सकते हैं। 

दीवार पर आप इस तरह के गुब्बारे लगाकर घर को एक रोमांटिक वाइब्स दे सकते हैं। 

PunjabKesari

रेड कलर के  हार्ट शेप गुब्बारे आप घर में इस तरह सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

मेन डोर पर भी आप गुब्बारे और हार्ट वाले स्टीकर्स लगाकर घर को एक यूनिक लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

डिनर एरिया पर आप इस तरह के गुब्बारे और फ्लावर्स लगाकर एक रोमांटिक डिनर डेंट अरेंज कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सीढ़ियों के पास भी आप ऐसे गुब्बारे लगाकर अपने घर को एक स्पेशल वाइब्स दे सकते हैं।

PunjabKesari

घर के अलग-अलग डायरेक्शन में आप इस तरह गुब्बारे लगाकर  अपना आशियाना सजा सकते हैं। PunjabKesari

हार्ट शेप में गुब्बारे दीवार पर लगाकर और फूलों का गुलदस्ता रखकर आप एक यूनिक डेकोर के साथ अपना घर सजा सकते हैं। PunjabKesari

घर के एक कोने में आप इस तरह का हार्ट शेप गुब्बारा रखकर पार्टनर के लिए इसके पीछे वैलेंटाइन सरप्राइज रख सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News