देश में कोरोना मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। बढ़ते मामलों के चलते जहां देश के कई राज्यों में पांबधियां बढ़ा दी गई है वहीं, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग प्रोग्राम तेज कर दिया गया है। इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने हाल में कोरोना टेस्टिंग गाइडलाइन्स जारी की है। चलिए आपको बताते हैं कि कोविड-19 टेस्टिंग के दौरान किन-किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है...
किन लोगों के लिए जरूरी नहीं है कोविड टेस्ट?
कोरोना की जांच आरटी-पीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) , रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम्स, सीआरआईएसपीआर, आरटी-एलएएमपी, सीबीएनएएटी के जरिए की जा सकती है। मगर, ICMR ने कोरोना टेस्टिंग की गाइडलाइन्स में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके मुताबिक
1. कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों में जब तक लक्षण ना दिखें उन्हें टेस्टिंग की जरूरत नहीं है।
2. अगर पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, फेफड़े या गुर्दे की बीमारी और मोटापा के तो उन्हें टेस्ट करवाना होगा।
3. सामुदायिक स्थानों पर रह रहे लोग में कोरोना लक्षण नहीं है तो उन्हें टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।
4. होम आइसोलेशन गाइडलाइन के आधार पर डिस्चार्ज हो चुके लोगों को भी टेस्ट की जरूरत नहीं।
5. अस्पताल से छुट्टी यानी संशोधित डिस्चार्ज पॉलिसी के आधार पर छुट्टी पा चुके लोगों को भी टेस्ट की जरूरत नहीं।
6. एक से दूसरे राज्य में यात्रा करने वाले लोगों को भी कोरोना टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं।
इन लोगों को करवानी होगी जांच
- गाइडलान्स में ये भी बताया गया है कि सर्दी-खांसी के लक्षण वाले जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिवल आई होगी उन्हें RAT या RT-PCR जांच करवानी होगी।
- गर्भवती महिलाएं या जिन सर्जिकल या नॉन सर्जिकल प्रक्रियाओं वाले मरीजों को राहत दी गई है और उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे, उनका एक बार से ज्यादा टेस्ट नहीं होगा।
किन लोगों के लिए जरूरी है कोविड टेस्ट?
. सर्दी- खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना, गले में खराश, स्वाद- गंध ना आना
. 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति
. डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और पुरानी फेफड़े या गुर्दे की बीमारी वाले लोग
. अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले टूरिस्ट
. डॉक्टर के बताए जाने पर टेस्टिंग जरूर करवाएं।
एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इन बातों का ख्याल रखते हुए कोविड-19 टेस्ट जरूर करवाएं।