23 DECMONDAY2024 3:23:07 AM
Nari

गर्लफ्रेंड सबा आजाद को छोड़ एक्स वाइफ के साथ डिनर करने पहुंचे Hrithik Roshan, तस्वीरें हुई वायरल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Apr, 2023 05:50 PM
गर्लफ्रेंड सबा आजाद को छोड़ एक्स वाइफ के साथ डिनर करने पहुंचे Hrithik Roshan, तस्वीरें हुई वायरल

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने एक-दूसरे से सालों पहले तलाक ले लिया था। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ गए हैं । सुजैन खान जहां अर्सलान गोनी के साथ रिलेशन में हैं, वहीं ऋतिक सबा आजाद से इश्क फरमा रहे हैं। लेकिन ये एक्स-कपल एक दूसरे के अच्छे दोस्त है। वो दोनों अपने दोनों बच्चों  ऋहान और ऋदान की परवरिश साथ में कर रहे हैं और बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने भी जाते हैं। एक बार ऋतिक  और सुजैन को परिवार के तौर समय बिताते देखा गया।

PunjabKesari

रोशन फैमिली की डिनर पार्टी में शामिल हुईं सुजैन

दरअसल, कल रात को पूरी रोशन फैमिली ने डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मौके पर सुजैन खान अपने भाई जायद के साथ पहुंची। उनके साथ अर्सलान गोनी भी नजर आए। जहां, सुजैन अपने पार्टनर के साथ थीं, वहीं ऋतिक बिना सबा आजाद के नजर आए।

PunjabKesari

 

 

डिनर पार्टी में ऋतिक और सुजैन ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते भी नजर आए। इस फैमिली डिनर में ऋहान, ऋदान और बाकी रिलेटिव्स भी शामिल हुए।

PunjabKesari

ऋतिक  के प्रोफेशनल लाइफ पर एक नजर

वहीं ऋतिक की वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनकी आखिरी फिल्म 'विक्रम वेधा' थी, जो कि सितंबर 2022 में रिलीज हुई थी। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'वॉर 2' और 'फाइटर' शामिल है। '

PunjabKesari

Related News