23 DECMONDAY2024 4:47:36 AM
Nari

त्वचा की जलन को तुरंत दूर करेगा Rosewater, स्किन टाइट ही नहीं चमकदार भी होगी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 31 Mar, 2022 10:36 AM
त्वचा की जलन को तुरंत दूर करेगा Rosewater, स्किन टाइट ही नहीं चमकदार भी होगी

गुलाब जल का उपयोग हजारों वर्षों से ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रूप में होता आ रहा है। गुलाबजल ना सिर्फ टोन की तरह काम करनी है बल्कि इस ब्यूटी टॉनिक के और भी कई फायदे। यह रंगत निखारने से लेकर कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में भी फायदेमंद है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गर्मियों में कैसे करें गुलाबजल का इस्तेमाल...

लेकिन इससे पहले कि हम आपको बताते हैं गुलाबजल के कुछ जबरदस्त फायदे

- गुलाबजल त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद करता है।
- यह अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित करता है, जिससे स्किन ऑयली नहीं होती।
- गर्मियों में यह त्वचा के लिए एकदम सही हाइड्रेटिंग और पौष्टिक एजेंट है।
- इससे एक्जिमा, सूजन, मुंहासे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर रहती हैं।
- गुलाबजल सूर्य का हानिकारक किरणों से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है।

PunjabKesari

चलिए आपको बताते हैं गुलाबजल का इस्तेमाल करने का तरीका
 
टोनर की तरह करें इस्तेमाल?

यह त्वचा को नमीयुक्त रखता है और त्वचा को रूखी व बेजान होने से बचाता है। इसके लिए चेहरे और गर्दन पर गुलाब जल का छिड़काव करें और 3-4 मिनट के लिए धीरे-धीरे मालिश करें। फिर, चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

होंठों को रखें हाइड्रेट

रुई के फाहे पर थोड़ा सा गुलाबजल लें और होठों पर लगाएं। इसके बाद लिप बाम लगाएं। यह होंठों को मॉइस्चराइज करता है और उन्हें गुलाबी बनाता है।

मेकअप रिमूवर

अगर आपकी त्वचा शुष्क और संवेदनशील है तो इसे मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करें। गुलाब जल के प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा को पौष्टिक और हाइड्रेटिंग बनाते हैं।

PunjabKesari

बालों की शाइन रखे बरकरार

बालों की चमक बरकरार रखना चाहते हैं तो इसे कंडीशनर में मिलाकर लगाएं। यह बालों की शाइन बढ़ाने के साथ उन्हें हाइड्रेट भी रखेगा।

त्वचा की जलन

गर्मियों में लालिमा और सूजन की समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है। मगर, गुलाब जल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसे शांत करने में मदद करते हैं। इसके लिए थोड़ा-सा गुलाबजल प्रभावित एरिया पर लगाएं। इससे राहत मिलेगी।

आंखों की जलन करे दूर

आंखों पर ठंडे गुलाब जल में डूबा हुआ कॉटन पैड रखें और कुछ देर बाद हटा लें। इससे आंखों की थकान, जलन से आराम मिलेगा।

गुलाबजल आईस क्यूब

गुलाबजल को आईस ट्रे में रखकर बर्फ जमाएं। फिर इसे एक कॉटन के कपड़े में लपेटकर कुछ सेंकंड चेहरे की मसाज करें। इससे ना सिर्फ स्किन ग्लो करेगी बल्कि स्किन हाइड्रेट भी होगी। साथ ही इससे त्वचा में कसावट भी आएगी।

PunjabKesari

Related News