09 NOVSATURDAY2024 10:24:16 PM
Nari

बाल हो जाएंगे एकदम सीधे, खुद बनाएं केमिकल फ्री क्रीम

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Jun, 2020 03:57 PM
बाल हो जाएंगे एकदम सीधे, खुद बनाएं केमिकल फ्री क्रीम

फैशन के चक्कर में आजकल लड़कियां नए-नए हेयरस्टाइल बनाती है, जिससे बाल घुंघराले हो जाते हैं। अब रोजाना बालोंं पर स्ट्रेटनर भी यूज नहीं कर सकते क्योंकि उससे बालों को नुकसान होता है। वहीं रोजाना पार्लर जाना भी मुमकिन नहीं है। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही एक क्रीम बनाना सिखाएंगे, जिससे ना सिर्फ बाल सीधे होंगे बल्कि इससे बाल शाइनी व सिल्की भी होंगे।

सामग्रीः

कार्न फ्लोर
दूध
एलोवेरा जेल
नारियल तेल - 1 चम्मच

हेयर क्रीम बनाने का तरीका

1. सबसे पहले दूध उबाल लें। जब एक उबाल आए तो गैस धीमा कर दें।
2. बाउल में बालों की लंबाई के हिसाब से कार्न फ्लोर व पानी मिक्स करें।
3. फिर इसे उबले हुए दूध में डालकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं। इसे चम्मच से चलाते रहें, ताकि वो बर्तन के तले से ना लगे।
4. अब इसे हल्का गुनगुना करके इसमें एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिक्स करें। अगर नारियल तेल नहीं या सूट नहीं करता तो आप जैतून या कोई ओर तेल भी यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल

-सबसे पहले बालों को धो लें क्योंकि गंदे बालों पर इसका असर अच्छी तरह नहीं होगा।
-अब क्रीम को गुनगुना होने पर ही ऊपर से लेकर नीचे तक बालों पर लगाएं। ध्यान रखें कि इस दौरान बाल मुड़े नहीं।
-क्रीम लगाने के बाद मोटी दांतों वाली कंघी से बालों को सीधा कर लें और फिर फॉयल पेपर लगा लें।
-1 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें। ध्यान रखें कि शैंपू के बाद बालों में तेल ना लगाएं। इसकी बजाए एलोवेरा जेल व नारियल, बादाम या जैतून तेल मिक्स करके सीरम की तरह लगाएं।

My City - Hair mask for hair growth

कितनी बार करें इस्तेमाल?

आप इस क्रीम का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं क्योंकि इसमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा। साथ ही इससे बाल स्मूद व शाइनी भी होंगे।

Homemade Hair Straightening Treatments

Related News