21 DECSUNDAY2025 9:17:45 AM
Nari

7 दिन में इन होममेड चीजों से पाएं फुट कॉर्न्स से छुटकारा!

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 27 Aug, 2018 10:45 AM
7 दिन में इन होममेड चीजों से पाएं फुट कॉर्न्स से छुटकारा!

फुट कॉर्न्स यानि की पैरों के जख्म होना आम सी बात है। जब पैरों की त्वचा कठोर हो जाती है तो वह कॉर्न बन जाते है। इसके होने पर चलना-फिरने में बहुत परेशानी होने लगती है। कई बार तो जूता तक पहनना मुश्किल हो जाता है। फुट कॉर्न्स से छुटकारा पाने के लिए लोग कई सारे कैमिक्ल युक्त चीजों का इस्तेमाल करते हैं। मगर कई बार इनसे समस्या खत्म होने की जगह पर और बढ़ जाती है। एेसे में आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके फुट कॉर्न्स से राहत पा सकते हैं। 

PunjabKesari

 

1. मुलेठी
कॉर्न्स का इलाज करने के लिए मुलेठी किसी औषधी से कम नहीं है। 1 चम्मच मुलेठी में सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रात को सोने से पहले प्रभावित क्षेत्र पर लगाए और पट्टी बांध लें। फिर सुबह उठकर गुनगुने पानी से पैर धो लें। कुछ दिनों तक एेसा करने से इस समस्या से राहत मिलेगी।  

 

 

2. सफेद सिरका

PunjabKesari
सिरका भी पैरों के जख्म यानी कॉर्न्स को आसानी से दूर कर देता है। कॉटन में सिरका डूबोकर कॉर्न पर लगाएं फिर इसे सुरक्षित रखने के लिए डक्ट टेप लगाकर 3 से 4 घंटे तक रहने दें। 

 

 

3. टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण कॉर्न्स को ठीक करते हैं। एक कॉटन लें फिर उसमें टी ट्री ऑयल की 3 से 4 बूंदें डालकर कॉर्न्स पर लगाएं। रातभर इसे एेसा रहने दें और सुबह उठकर पैर धो लें। 

 

 

4. पपीता
पपीता स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंजाइम स्किन के डैड सैल्स को बाहर निकलने में मदद करते हैं। कार्न्स से राहत पाने के लिए कच्चे पपीते का इस्तेमाल करें। कच्चे पपीते के रस में कॉटन डूबोकर कॉर्न्स पर लागाकर उस में पट्टी बांध लें। फिर रातभर इसको एेसे ही रहने दें। एेसा करने से कुछ ही दिनों में यह समस्या दूर हो जाएगी। 

 

 

5. लहसुन

PunjabKesari
लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं। कॉर्न्स की समस्यां से छुटकारा पाने के लिए लहसुन की कली को भुन लें। अब लहसुन की कली में लौंग मिलाकर पाउडर बना लें। इसे पैर पर लगाकर पट्टी बांध लें। रातभर एेसा ही रहने दें। इस उपाय कॉर्न्‍स के गायब होने तक करें। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News