15 OCTTUESDAY2024 12:34:26 PM
Nari

चाय के साथ लें Honey Roasted Sweet Potato का मजा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 May, 2021 03:09 PM
चाय के साथ लें Honey Roasted Sweet Potato का मजा

शाम के टाइम अकसर लोग चाय पीना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर साथ में स्‍नैक्‍स हो तो चाय क मजा दोगुना हो जाता है। अगर आप भी शाम की चाय को और भी मजे से पीना चाहते हैं तो आप टेस्टी और जल्दी बनने वाले Honey Roasted Sweet Potato बना कर खा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

PunjabKesari

सामग्री

ड्राई हर्ब्स - 1/2 टेब्लस्पून

शकरकंदी- 3 

शहद- 1/2 टेब्लस्पून

नमक- 1 टेब्लस्पून

ऑलिव ऑयल- 1 टेब्लस्पून

रोस्टेड नट्स- 1/4 कप

PunjabKesari

विधि

. इससे बनाने के लिए शकरकंदी को छोड़कर बाकी सभी सामग्री को मिक्स कर लें।

. अब शकरकंदी को स्लाइस में काटें।

. तैयार किए गए मिश्रण को शकरकंदी की स्लाइस पर लगाएं।

. अब ओवन में 30 मिनट तक 170 डिग्री पर बेक करें। 

. आपके Honey Roasted Sweet Potato बनकर तैयार हैं।   

Related News