20 APRSATURDAY2024 4:24:46 AM
Nari

झुर्रियां दूर करने के लिए लगाए विटामिन- सी सीरम

  • Edited By neetu,
  • Updated: 10 Sep, 2020 02:44 PM
झुर्रियां दूर करने के लिए लगाए विटामिन- सी सीरम

चेहरे की सुंदरता बरकरार रखने के लिए हेल्दी चीजों का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। ऐसे में बहुत सी महिलाएं अपनी स्किन केयर में अच्छे से अच्छा ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को यूज करती है। मगर बात बढ़ती उम्र में स्किन को सही से पोषण देने की करें तो क्रीम व लोशन के साथ एक अच्छे सीरम को लगाना भी जरूरी होता है। जी हां, सीरम को लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलने से साथ त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिपेयर होने में मदद मिलती है। दाग-धब्बे, झुर्रिया कम हो स्किन जवां नजर आती है। सीरम को बाहर से खरीदने की जगह आप इसे घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको सिर्फ 3 चीजों से सीरम बनाने का तरीका बताते हैं...

सामग्री

विटामिन सी ऑयल- 1 टेबलस्पून 
ग्लिसरीन- 1 टेबलस्पून 
एलोवेरा जेल-1 टेबलस्पून 

nari,PunjabKesari

विधि

1. एक कटोरी में तीनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
2. तैयार सीरम को बोतल में भर लें।
3. ध्यान रखें बोतल या कंटेनर बिल्कुल सूखा होना चाहिए। 
4. इस सीरम को फ्रिज में स्टोर करें। ऐसा करने से आप इसे करीब 10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 
5. रात को सोने से पहले अपने चेहरे को फेसवॉश के साथ धोकर सूखा लें।
6. फिर तैयार विटामिन- सी सीरम की कुछ बूंदों को लेकर अपने चेहरे की हल्के हाथों और सर्कुलर मोशन में मसाज कर सो जाए। 
7. इसे रातभर लगा रहने दें।
8. सुबह ताजे पानी से चेहरे को साफ करें। 

nari,PunjabKesari

स्किन के लिए बेहद जरूरी है विटामिन- सी

विटामिन- सी कोलेजन को बढ़ाकर नई कोशिकाओं को बनाने का काम करता है। यह स्किन को गहराई से पोषण पहुंचाने के साथ हेल्दी स्किन दिलाने में मदद करता है। 

विटामिन- सी के फायदे 

- सेहत के साथ स्किन को भी सही मात्रा में विटामिन-सी की जरूरत होती है। इससे स्किन को गहराई से पोषण मिलता है। 
- डेड स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं। 
- एंटी- एजिंग गुणों से भरपूर विटामिन-सी सीरम को यूज करने से त्वचा पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयों और झुर्रियों दूर कर स्किन कई गुणा जवां नजर आती है।
- स्किन मुलायम और ग्लोइग होती है। 
- यह सनटैन की परेशानी से राहत दिलाकर त्वचा की रंगत को निखारता है। 
 

 


 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News