22 DECSUNDAY2024 11:50:32 AM
Nari

चेहरे की डेड स्किन हटा देंगे ये Homemade Scrub, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

  • Edited By palak,
  • Updated: 30 Aug, 2022 01:10 PM
चेहरे की डेड स्किन हटा देंगे ये Homemade Scrub, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

महिलाएं त्वचा पर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। इंस्टेंट ग्लो, दाग-धब्बे हटाने और त्वचा से डेड स्किन के महंगी क्रीम भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इनका इस्तेमाल करने से त्वचा पर एलर्जी भी हो सकती है। स्किन पर ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से स्किन डेड भी हो सकती है। आप डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए होममेड स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं। यह होममेड स्क्रब आपकी त्वचा की डेड स्किन निकालने में भी मदद करेंगे। तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे होममेड स्क्रब...

एलोवेरा स्क्रब 

आप एलोवेरा से बना स्क्रब चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा में पाया जाने वाला विटामिन-सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई तरह के पोषक तत्व त्वचा की डेड स्किन निकालने में आपकी सहायता करेंगे। एलोवेरा जेल में आप चावल का आटा और शहद भी मिला सकते हैं। शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है यह आपकी त्वचा से डेड स्किन निकालने में सहायता करता है। 

PunjabKesari

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 3 चम्मच 
चावल का आटा - 2 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप ताजा एलोवेरा जेल किसी कटोरी में निकाल लें। 
. इसके बाद इसमें चावल का आटा मिलाएं। 
. चावल का आटा मिलाने के बाद इसमें शहद डालें। 
. तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। 
. मिक्स करके आप त्वचा पर इससे स्क्रब करें। 
. 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

अखरोट स्क्रब 

आप अखरोट से बना स्क्रब भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अखरोट में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को  पोषण देने में मदद करते हैं। यह आपकी त्वचा से ऑयल निकालने में भी सहायता करते हैं। 

PunjabKesari

सामग्री 

अखरोट - 2 
शहद - 3 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप अखरोट को ब्लैंडर में पीस लें। 
. पीसने के बाद इसका एक पाउडर तैयार कर लें। 
. पाउडर में शहद मिलाएं। दोनों चीजों से तैयार पाउडर त्वचा पर लगाएं। 
. स्क्रबर की तरह पाउडर के साथ चेहरे पर मसाज करें। 
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

कॉफी स्क्रब 

आप कॉफी से तैयार स्क्रब भी अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। कॉफी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को साफ रखने में सहायता करते हैं। 

PunjabKesari

सामग्री 

कॉफी - 4 चम्मच 
ब्राउन शुगर - 2 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले कॉफी एक बॉउल में डालें। 
. फिर इसमें ब्राउन शुगर और शहद डालें। 
. तीनों चीजों को आपस में अच्छे से मिला लें। 
. हल्के हाथों के साथ चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए मसाज करें। 
. 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

पपीते का स्क्रब 

पपीते में विटामिन-ए, मिनरल्स और कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आप पपीते से तैयार स्क्रब से चेहरे की डेड स्किन निकाल सकते हैं। पपीते में आप ओट्स मिलाकर चेहरे की मसाज कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सामग्री 

पपीता - 1
ओट्स - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप पपीते को अच्छे से मैश कर लें। 
. फिर इसमें ओट्स डालें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. पेस्ट के साथ चेहरे का स्क्रब करें। 
. यदि आपकी त्वचा ऑयली नहीं है तो आप इसमें दूध भी मिला सकते हैं। 
. 5-10 मिनट के लिए चेहरे पर स्क्रब करें। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

Related News