23 DECMONDAY2024 2:59:54 AM
Nari

कैमिकल-फ्री चावल का फेस वॉश, सेंसटिव स्किन वालों के लिए बेस्ट

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 30 May, 2020 05:59 PM
कैमिकल-फ्री चावल का फेस वॉश, सेंसटिव स्किन वालों के लिए बेस्ट

कुछ महिलाओं की त्वचा इतनी सेंसटिव होती है कि वह मार्किट में  मिलने वाले फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं कर सकती। फेस वॉश स्किन को इंस्टेंट क्लीयर और ग्लोइंग दिखाने का आसान तरीका है। अगर आपकी स्किन भी सेंसटिव है तो आपको घर पर अपने लिए फेस वॉश बना लेना चाहिए। जी हां, घर पर चावल के पानी की मदद से आप बहुत जल्द और आसान तरीके से फेस वॉश तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं फेस वॉश बनाने का तरीका...

nari

पैक बनाने के लिए जरूरी सामग्री:

-चावल - 2 चम्मच
-मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच
-गुलाब जब - 4-5 बूंदे
-शहद - 1 टीस्पून
-बादाम का तेल - 4 बूंदे

फेस वॉश बनाने का तरीका...

nari

-सबसे पहले चावल को 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। 
-2 घंटे बाद भीगे हुए चावल मिक्सी में डालकर इनका पेस्ट तैयार कर लें। 
-पीसने के बाद चावल और पानी अलग कर दें।
-चावल के पानी का इस्तेमाल आप बाल धोने के बाद कंडीशनर के रूप में कर सकते हैं।
-अब पिसे चावलों को गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। 
-चावल की पेस्ट को लगातार हिलाते रहें, जब तक वह पूरी गाढ़ी न हो जाए।
-जब पेस्ट थिक हो जाए तो गैस बंद कर दें। 
-पेस्ट को ठंडा होने दें, ठंडा होने के बाद उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। 
-साथ ही गुलाब जल और बादाम का तेल भी डाल दें। 
-तैयार फेस वॉश को किसी एयर टाइट कंटेनर में डालकर रख लें।
-इस फेस वॉश के साथ हर रोज चाहें तो चेहरा साफ करें, इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।

nari

चावल आपकी स्किन को ग्लोइंग और शाइनी बनाने में मदद करता है। स्किन टैन और चेहरे पर दिखने वाले हल्के-हल्के दाग भी छुपाता है। आप इस फेस वॉश का इस्तेमाल पैक की तरह भी कर सकते हैं। हफ्ते में एक बार इसे पैक की तरह चेहरे पर लगा लें, 10 मिनट के बाद मसाज करते हुए चेहरे से उतारें और सादे पानी से फेस वॉश कर लें। आपकी स्किन 1 महीने के अंदर सॉफ्ट और शाइनी हो जाएगी। 

Related News