त्वचा की देखभाल की बात हो तो महिलाओं को फेशियल के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आता। ऐसे में वह पार्लर जाकर महंगे से महंगा फेशियल करवाती है। बेशक फेशियल करवाना त्वचा के लिए जरूरी है लेकिन जरूर नहीं कि इसके लिए आप पार्लर जाकर पैसे खर्च करें। आप घर पर ही Rice Facial फेशियल से पार्लर जैसा निखार पा सकती हैं। इससे ना सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि स्किन भी ग्लो करेगा। साथ ही इससे पिंपल्स, झुर्रियां, सनटैन जैसी समस्याएं भी दूर रहेंगी।
इसके लिए आपको चाहिए...
चावल - 1 मुट्ठी
एलोवेरा जेल/ऑयल - 1/2 चम्मच
विटामिन-ई कैप्सूल - 1/2 चम्मच
शहद - 1/2 चम्मच
चंदन पाउडर - 1/2 चम्मच
गुलाबजल - 1/2 चम्मच
बनाने का तरीका
1. सबसे पहले चावल को अच्छी तरह साफ करके पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें।
2. इसके बाद पानी के साथ चावल को अच्छी तरह ब्लैंड कर लें। अब इसे छलनी की मदद से छाल लें।
3. अब इसे 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं जब तक वो क्रीमी ना हो जाए। अब इसे ठंडा होने के लिए छोन दें।
फेशियल करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले गुलाबज या क्लीजिंग मिल्क की मदद से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें, ताकि मेकअप और धूल-मिट्टी अच्छी तरह निकल जाए।
स्टेप 2: अब पके हुए व छानने के बाद बचे हुए चावल में 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल या ऑयल मिलाएं। इसके बाद इससे हल्के हाथों से चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज करें। फिर ताजे पानी से धो लें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी।
स्टेप 3: स्क्रब करने के बाद स्टीम लेकर ब्लैक व व्हाइटहेड्स निकाल लें। इसके बाद चावल की क्रीम में विटामिन-ई कैप्सूल, गुलाबजल व शहद मिलाकर जेल मसाज करें। 7-8 मिनट जेल मसाज करने के बाद चेहरा साफ कर लें।
स्टेप 4: इसके बाद चावल की क्रीम में चंदन पाउडर या मुल्तानी मिट्टी व गुलाबजल मिलाएं। पैक को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।
स्टेप 5: आखिर में एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगा लें। आप चाहे तो अपनी डे या नाइट क्रीम भी अप्लाई कर सकती हैं।
क्यों फायदेमंद है यह पैक?
चावल में स्टार्च व फैट भरपूर होता है जिससे त्वचा को पोषण मिलता है। इससे ना सिर्फ झुर्रियों व झाइयों की समस्या दूर रहेगी बल्कि सनटौन, सनबर्न की समस्या भी दूर होगी। साथ ही इससे स्किन ग्लो भी करेगी।