19 APRFRIDAY2024 5:04:47 AM
Nari

Wrinkles से मिलेगा छुटकारा बस हफ्ते में 2 बार लगा लें चावल से बना फेसपैक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Dec, 2020 12:27 PM
Wrinkles से मिलेगा छुटकारा बस हफ्ते में 2 बार लगा लें चावल से बना फेसपैक

समय से पहले झुर्रियां, लटकी हुई स्किन, झाइयां आना आज हर दूसरी महिला की समस्या बन गई है। माथे, आंखों के नीचे और चेहरे पर पड़ी झुर्रियां लड़कियों को बूढ़ा और भद्दा दिखाती हैं इसलिए इससे छुटकारा पाने के लिए वो महंगे ट्रीटमेंट व प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करती हैं। हालांकि इससे कोई खास फर्क दिखाई नहीं देता। ऐसे में क्यों ना घरेलू नुस्खों को अपनाकर देखा जाए। इससे कोई साइड इफैक्ट्स तो होगा नहीं।

आज हम आपको एक ऐसे होममेड पैक के बारे में बताएंगे, जो झुर्रियों का सफाया करने के साथ स्किन पर चमक भी लाएगा।

समय से पहले क्यों पड़ती हैं झुर्रियां?

. त्वचा का नमी खो देना और कोलेजन का स्तर कम होना
. गलत खान-पान
. शराब व धूम्रपान करना
. कम पानी पीना
. ज्यादा धूप में रहना
. स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का ज्यादा यूज
. चीनी व नमक का अधिक सेवन
. आधी-अधूरी नींद और तनाव
. एक्सरसाइज ना करना

PunjabKesari

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

चावल का आटा - 1/2 चम्मच
कच्चा दूध - 1/2 चम्मच
गुलाबजल - 1/4 चम्मच
बादाम तेल - 4-5 बूदें
शहद - 1/2 चम्मच

PunjabKesari

पैक बनाने का तरीका

सबसे पहले चावल के आटे में सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रखें कि पैक में गांठे ना बनें। अगर आपको पैक गाढ़ा लगे तो इसमें कच्चा दूध या गुलाबजल मिला लें। अगर स्किन को दूध सूट नहीं करता तो आप इसमें पानी मिला सकते हैं। गुलाबज सूट नहीं करता तो उसे छोड़ दें। इसके अलावा अगर स्किन को शहद सूट नहीं करता तो आप इसमें चीनी पाउडर मिला लें।

पैक लगाने का तरीका

1. सबसे पहले चेहरे को क्लींजिंग मिल्क या फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें, ताकि धूल-मिट्टी व गंदगी निकल जाए।
2. फिर चावल को दरदरा पीसकर इसमें शहद मिलाएं और फिर 2 मिनट तक स्क्रब करें।
3. इसके बाद चेहरे पर 20-25 मिनट तक चावल का पैक लगाएं। ध्यान रखें कि इसे आंखों के नीचे वाले एरिया पर ना लगाएं। फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें।
4. पैक को साफ करने के बाद आप त्वचा पर मॉइश्चराइज, क्रीम अप्लाई कर लें।
5. ऐसा हफ्ते में कम से कम 2 बार करें।

PunjabKesari

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

इस पैक में मौजूद तत्व त्वचा में कोलेजन का स्तर बढ़ाते हैं और उसे पोषण देते हैं। इससे आप सिर्फ झुर्रियां ही नहीं, अन्य एंटी-एजिंग प्रॉब्लम्स जैसे लूज स्किन, झाइयां, डार्क सर्कल्स, ड्राईनेस से भी बचे रहते हैं। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन-ई चेहरे की चमक बढ़ाने और उसे स्वस्थ रखने में भी मददगार है।

Related News