16 APRTUESDAY2024 8:43:26 PM
Nari

रात को सोने से पहले लगाएं होममेड Night Serum, त्वचा दिखेगी जवां

  • Edited By neetu,
  • Updated: 29 Jul, 2020 04:46 PM
रात को सोने से पहले लगाएं होममेड Night Serum, त्वचा दिखेगी जवां

चेहरे की देखभाल के लिए अच्छी क्रीम के साथ सीरम लगाना भी जरूरी होता है। इससे स्किन रिपेयर होने के साथ दाग-धब्बें, झुर्रियां व झाइयां दूर होने में मदद मिलती है। इसे रात को चेहरे पर लगाने से रातभर स्किन अच्छे से रिपेयर हो साफ, ग्लोइंग और जवां नजर आती हैं। वैसे तो मार्किट में बहुत से सीरम मिलते है। मगर आप चाहे तो इसे घर पर नेचुरल चीजों से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए जानते है इस होममेड सीरम बनाने का तरीका...

सीरम बनाने के लिए आवश्‍यक सामग्री

एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
गुलाब जल- 2 बड़े चम्मच
आलमंड ऑयल- 1 चम्मच
विटामिन- ई ऑयल कैप्‍सूल- 2

nari,PunjabKesari

विधि 

. सबसे पहले एक कांच का कंटेनर लें
. उसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
. अब विटामिन-ई के कैप्सूल काट कर उसका तेल निकालकर मिलाएं।
. अब बादाम का तेल डालकर मिलाएं और सीरम तैयार करें।

कैसे करें इस्तेमाल?

. सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से क्लींजर या फेसवॉश से धोएं।
 . एक तौलिए को गर्म पानी में भिगो कर निचोड़े और उससे चेहरे को प्रेस करें। इससे स्किन पोर्स खुलने में मदद मिलेगी। 
. अब तैयार सीरम की कुछ बूंदें लेकर उसे हल्के प्रेशर से उंगलियों की मदद से थपथपाते हुए अपवर्ड डायरेक्शन में चेहरे की मसाज करें। 

nari,PunjabKesari

सीरम लगाने के फायदे

यह मॉइस्चराइज़र से कई गुणा बेहतर काम करता है। इससे स्किन की गहराई से सफाई होने के साथ उसे रिपेयर करने में मदद मिलती है। ढीली पड़ी स्किन में कसाव होने के साथ त्वचा में नमी बरकरार रहती है। ऐसे में स्किन सुंदर व ग्लोइंग होने के साथ जवां नजर आती है। सभी नेचुरल चीजें होने से ये रातभर स्किन को रिपेयर कर दाग-धब्बें, झुर्रियों की समस्या से राहत दिलाकर त्वचा को जवां दिखाने में मदद करता है। 

nari,PunjabKesari

Related News