चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए रात के समय इसकी केयर करना बेस्ट माना गया है। असल में, इस दौरान स्किन हील होती है। इसलिए सोने से पहले मेकअप साफ करने की खास सलाद दी जाती है। इसके साथ आप घर पर तैयार नाइट सीरम इस्तेमाल कर सकती है। इससे चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, पिपंल्स आदि की समस्या दूर होकर चेहरे पर गुलाबी निखार आता है। चलिए जानते हैं होममेड नाइट सीरम बनाने का तरीका व अन्य फायदे...
नाइट ग्लोइंग सीरम बनाने की सामग्री
गुलाब जल- 20 एमएल
ग्लिसरिन- 5 से 6 बूंद
नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच
विटमिन ई कैपसूल- 1
विधि
. इसके लिए सभी चीजों को बाउल में मिलाएं।
. अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो इसमें ग्लिसरिन की मात्रा बढ़ा दें।
. तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर शेक करें।
. आप नाइट सीरम बनकर तैयार है।
. इसे फ्रिज में स्टोर करें।
सीरम लगाने का तरीका
. सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से धो लें।
. अब सीरम चेहरे पर स्प्रे करके हल्के हाथों से लगाएं।
. फिर सो जाएं।
. अगली सुबह ताजे या ठंडे पानी से मुंह धोएं।
इसे लगाकर धूप में जाने से बचना चाहिए। इसलिए इसे रात के समय लगाना बेस्ट माना गया है।
होममेड सीरम लगाने के फायदे
. नेचुरल चीजों से तैयार इस सीरम को लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा।
. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां दूर होगी।
. ग्लिसरिन से त्वचा का रूखापन दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
. नींबू में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज चेहरे की रंगत निखारने में कारगर है।
. गुलाब त्वचा पर जमा गंदगी साफ करके चेहरे पर गुलाबी निखार दिलाएगा।
. इसे लगाने से चेहरे की डलनेस दूर होकर स्किन फ्रेश व खिली-खिली नजर आएगी।