22 DECSUNDAY2024 5:05:53 PM
Nari

गर्मियों में Lips हो जाते हैं ड्राई तो एक बार लगाकर देखें होममेड लिपबाम

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 Apr, 2021 01:24 PM
गर्मियों में Lips हो जाते हैं ड्राई तो एक बार लगाकर देखें होममेड लिपबाम

गर्मियों के मौसम में चलने वाले गर्म हवाओं के कारण होंठ सूखने की समस्या काफी देखने को मिलती है। हालांकि इसका एक बार पानी कम पनी भी है। दरअसल, भरपूर पानी ना पीने से होंठों की नमी खो जाती है और वो सूखने लगते हैं। ऐसे में आपको भरपूर पानी पीना चाहिए। इसके अलावा आप होममेड बाम की मदद से भी इस समस्या की छुट्टी कर सकती हैं। यहां हम आपको एक नेचुरल बाम बनाने का तरीका बताएंगे, जो होंठों को मुलायम रखने के साथ गुलाबी भी बनाएगा।

सबसे पहले जानिए काले होंठों के कारण

. सही तरीके से देखभाल ना करना
. खराब क्वालिटी की लिपस्टिक व प्रोड्कट्स का इस्तेमाल
. होंठों को चबाना या रंगड़ना
. स्मोकिंग, कैफी का अधिक सेवन
. भरपूर पानी ना पीना
. पोषक तत्वों की कमी के कारण

PunjabKesari

नेचुरल लिप बाम बनाने के लिए आपके चाहिए

नारियल तेल
न्यूटेला - आधा चम्मच
मोम - 1 चम्मच
एक कंटेनर या डिब्बी

बनाने का तरीका

इसके लिए एक पैन में नारियल तेल गर्म करें फिर इसमें न्यूटेला और मोम मिलाकर कुछ देर पकाएं। जब मिक्सचर अच्छी तरह पिघल जाए तो उसे एक डिब्बी में डाल दें। अब इसे फ्रीजर में 10 मिनट तक रख दें। लीजिए आपका लिप बाम तैयार है। अब इसे इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

कलर्ड लिप बाम बनाने के लिए आपके चाहिए

आईशैडो - (आपका पसंदीदा)
शहद - थोड़ा-सा
वैसलीन - 1 चम्मच
कंटेनर / डिब्बी

बनाने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले वैसलीन को ओवन या गैस पर 2 मिनट तक गर्म कर लें। अब इसमें अपने पसंदीदा लिप शेड के लिए आईशैडो के टुकड़े मिलाएं। मिक्चर को अच्छी तरह हिलाकर मिक्स करें और फिर इसमें थोड़ा-सा शहद मिक्स कर लें। अब इसे कंटेनर में स्टोर कर लें। लीजिए आपका कलर्ड लिप बाम तैयार है। आप इसे पार्टी के लिए भी यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News