अक्सर बदलते मौसम के साथ लोगों को कई समस्याएं घेर लेती है, जिसमें से एक क्यूटिकल्स का उतरना भी है। सर्दी के आते-आते कुछ लोगों के नाखूनों की आस-पास की स्किन छिलने लगता है जो देखने में भले ही मामूली लगे लेकिन कई बार इसमें दर्द होता है। वहीं, कुछ लोगों के तो छिली स्किन से खून भी निकल आता है। ऐसे में क्यूटिकल ऑयल नाखूनों की सभी समस्याओं का समाधान है। क्यूटिकल ऑयल नाखूनों को पोषण देता है और उन्हें मुलायम बनाता है। मगर, सवाल यह है कि स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखने के लिए स्टोर से खरीदे गए क्यूटिकल ऑयल का विकल्प चुन सकते हैं या नहीं।
जब आप घर पर ही कम खर्च में ज्यादा असरदार क्यूटिकल ऑयल तैयार कर सकते हैं तो पैसे बर्बाद क्यों करने। चलिए आज हम आपको घर पर ही होममेड क्यूटिकल ऑयल बनाने का तरीका बताते हैं।
क्यों उतरती है नाखूनों की स्किन
रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ चीजें कठोर साबुन, पानी, नेल पॉलिश, नेल पॉलिश रिमूवर क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाती है। इसके अलाव गलत खाना और शरीर में खून की कमी के कारण भी यह समस्या हो सकती है।
इसके लिए आपको चाहिए
नींबू का रस - 1 टेबलस्पून
बादाम तेल - 1 टेबलस्पून
विटामिन ई तेल - 1
जैतून का तेल - 1 टेबलस्पून
ब्रश
खाली-साफ बोतल
ऑयल बनाने का तरीका:
. सबसे पहले एक बाउल में नींबू का रस निकाल लें। ध्यान रखें कि उनके बीजों को अलग कर लें।
. फिर में बादाम और जैतून का तेल, विटामिन ई कैप्सूल जेल को मिलाएं।
. इसे अच्छी तरह मिक्स करके कंटेनर में स्टोर करें।
इस्तेमाल करने का तरीका
-इसका इस्तेमाल करने के लिए हर दूसरे दिन अपने हाथों को साफ करें।
-फिर ब्रश से नाखूनों के आसपास के क्यूटिकल्स पर यू शेप में तेल को स्वाइप करें।
-इसके बाद हल्के हाथों से पहले एक तरफ और फिर दूसरी तरह 5-6 मिनट तक मसाज करें।
-मसाज करने के बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो इसे ओवरनाइट के लिए भी लगा सकते हैं।
-रोजाना ऐसा करने से ना सिर्फ क्यूटिकल्स का उतरना बंद होगा बल्कि वो शाइन भी करें। ध्यान रखें कि इसे धूप में इस्तेमाल ना करें।
क्यों फायदेमंद है यह तेल?
. मसाज करने से से ऑयल के पोषक तत्व स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब होते हैं, जिससे नाखूनों में पोण की कमी नहीं होती।
. इससे नाखूनों की स्किन नहीं उतरती और नेल्स भी मजबूत व शाइनी होते हैं।
. इससे नाखूनों के आसपास का क्षेत्र काला नहीं होता।
. होममेड ऑयल से मसाज करने पर अत्यधिक दर्दनाक हैंगनेल की समस्या भी दूर होगी।