22 NOVFRIDAY2024 6:55:20 AM
Nari

घर पर ही करें पार्लर जैसा हेसर स्पा, रूखे और डैमेज्ड बालों से मिलेगा छुटकारा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Sep, 2022 05:06 PM
घर पर ही करें पार्लर जैसा हेसर स्पा, रूखे और डैमेज्ड बालों से मिलेगा छुटकारा

धूल-मिट्टी, प्रदूषण, तेज धूप और तनावपूर्ण जिंदगी के चलते हम अपने बालों की चमक खोते जा रहे हैं। इसीलिए जरूरी है वक्त रहते बालों की सही देखभाल की जाए। जरूरी नहीं है कि  महंगे प्रोडक्ट के सहारे ही हम अपने बालों का ध्यान रख सकते हैं। आप घर पर भी हेयर स्पा कर बालों को नई जान दे सकती हैं। चलिए जानते हैं बेजान, रूखे और डैमेज्ड बालों से कैसे पा सकते हैं छुटकारा 


हेयर स्पा करने का तरीका 

-सबसे पहले गुनगुने आलिव या नारियल तेल से 10 मिनट तक बालों में मालिश करें। 

-एक मोटे सूती कपड़े को हल्के गर्म पानी में भिगो कर व निचोड़ कर बालों को लपेट दें। 


-शैम्पू से बालों को धो लें, पानी न ठंडा हो और न ही गर्म।

PunjabKesari
गीले बालों में लगाएं कंडीशनर

-शैम्पू के बाद गीले बालों में कंडीशनर लगाएं।
 
-बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांटते हुए कंडीशनर लगाएं और 5 मिनट बाद धो दें।

-अब हेयर पैक की बारी आती है तो पैक बनाने के लिए 2 अंडे फेंट कर उसमें 5-6 चम्मच नारियल तेल के डालें। 

-इसे अच्छी तरह मिक्स करके हल्के हाथों से स्कैल्प कर लगाएं।

-सिर को 20 मिनट के लिए प्लास्टिक कवर से ढंक दें, फिर शैम्पू से बाल धो लें। 

-हफ्ते में एक बार हेयर स्पा करने से बालों में एक नई जान आ जाएगी।

PunjabKesari

कितने बार करें हेयर स्पा ट्रीटमेंट

यदि आप नियमित रूप से ट्रैवल करती हैं, तो महीने में 2-3 बार हेयर स्पा ट्रीटमेंट कराने की सलाह दी जाती है। हर 15 दिनों में एक बार हेयर स्पा लेना सही है। महीने में एक बार भी हेयर स्पा लेना आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

PunjabKesari

हेयर स्पा ट्रीटमेंट करने के फायदे

-दोमुंहे और रूखे बालों से मिलता है छुटकारा मिलता ही है।

-हेयर लॉस और डैंड्रफ  से मिलती है मुक्ति। 

-इससे सिर की त्वचा को मिलता है पूरा पोषण। 

-हेयर मसाज  से बढ़ता है  ब्लड सर्कुलेशन। 
 

Related News