गर्मियों में त्वचा पर टैनिंग होना आम है लेकिन समय रहते रिमूव ना किया जाए तो स्किन काली दिखने लगती है। हालांकि लड़कियीं टैनिंग रिमूव करने के लिए होममेड ब्लीच लगाती हैं लेकिन उसमें केमिकल्स होते हैं जो एलर्जी के साथ कई समस्याओं का कारण बन सकते हैं। ऐसे में आप होममेड ब्लीच लगाकर इस टेंशन से छुटकारा पा सकती हैं। घर पर बनी ब्लीच का सबसे बड़ा फायदा यह है कि केमिकल्स फ्री होने के कारण इससे स्किन पर एलर्जी नहीं होती।
चलिए आपको बताते हैं होममेड ब्लीच लगाने के फायदे, बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका
इसके लिए आपको चाहिए
हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच
गुलाबजल - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1/2 चम्मच
चंदन पाउडर - 1/4 चम्मच
बनाने का तरीका
सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री को डालकर अच्छी तरह फेंट लें। ध्यान रखें कि इसमें कोई गांठ ना बनें। फिर इसे कम से कम 10 मिनट के लिए साइड पर रख दें। आप इसे फ्रिज में 2 दिन तक स्टोर करके भी रख सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले फेसवॉश, गुलाबजल या क्लींजिंग पाउडर से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें।
2. अब ब्लीच को पूरे चेहरे , गर्दन पर अच्ची तरह अप्लाई करें। ध्यान रखें कि अंडरआई एरिया में ब्लीच अप्लाई ना करें।
3. इसे कम से कम 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
4. इसके बाद नींबू के छिलके से चेहरे की 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें। अब ताजे पानी से चेहरा धो लें।
5. गुलाबजल व एलोवेरा जेल को मिक्स करके चेहरे पर 2 मिनट मसाज करें और छोड़ दें।
ध्यान रखें यह बात
अगर आपकी स्किन पर इनमें से कोई चीज स्किन पर सूट नहीं करती तो उसे छोड़ दें। आप चाहे तो इसका पैच टेस्ट कर सकती हैं। साथ ही इसे से ज्याद दिन तक स्टोर करके ना रखें। इससे स्किन पर एलर्जी हो सकती है।
क्यों फायदेमंद है यह ब्लीच?
चंदन पाउडर त्वचा केदाग-धब्बों , पिग्मेंटेंशन, स्पॉट्स को दूर करने में मददगार है। वहीं, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा में निखार लाते हैं। गुलाबजल त्वचा में कसावट लाता है। नींबू में भरपूर साइट्रिक एसिड होता है जो नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।