10 MAYFRIDAY2024 1:23:59 AM
Nari

सिर्फ 3 बेस्ट Remedies, हाथ-पैर का जिद्दी कालापन व ड्राईनेस होगी दूर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Jan, 2021 12:43 PM
सिर्फ 3 बेस्ट Remedies, हाथ-पैर का जिद्दी कालापन व ड्राईनेस होगी दूर

लड़कियां चेहरे की केयर तो बहुत अच्छी तरह करती हैं लेकिन हाथ-पैर पर ध्यान देना भूल जाती हैं। वहीं सर्दियों में चलने वाली सर्द हवा व धूप हाथों-पैरों को ड्राई करती है। यही नहीं धूप सर्दियों की हो या गर्मियों की उससे स्किन टैन और काली जरूर हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप हाथ-पैर का कालापन और उनकी ड्राईनेस को दूर कर सकती हैं। साथ ही यह नुस्खे आपकी स्किन को सॉफ्ट भी बनाएंगे।

PunjabKesari

1. ऑलिव ऑयल से बना सीरम

ऑलिव ऑयल-  2 स्पून

रोज़ वॉटर -       1 स्पून

ग्लिसरीन-        1 स्पून

एसेंशियल ऑयल 

कैसे करें अप्लाई 

इन सभी को एकसाथ अच्छे से मिक्स कर लें। अब रात को सोने से पहले इस सीरम को हाथ और पैरों पर लगाएं। आप चाहें तो इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। अगर इसे लगाने के बाद भी आपको बाॅडी पर ड्राइनेस लग रही है तो लाइट मॉइश्चराइजर का इसके ऊपर इस्तेमाल कर सकती हैं। 

2. शहद और हल्दी से हटाएं डार्क पैच 

शहद- 2 स्पून

हल्दी- 1/2 स्पून

शक्कर - 2 स्पून

नींबू

कैसे करें अप्लाई 

सबसे पहले शहद में हल्दी को अच्छे से मिक्स करें। अब उसे अपनी बाॅडी पर लगाएं और 5 मिनट बाद आधा नींबू लें और शहद और हल्दी के मिश्रण में डुबोएं। इसके बाद उस पर शक्कर लगाएं और अपने पैरों व हाथों पर जहां शहद और हल्दी लगाई है उस जगह पर रगड़ें। इस बात का ध्यान रखें कि उसे ज्यादा जोर से ना रगड़ें। ऐसा तब तक करें जब तक चीनी डिजॉल्व ना हो जाए। इसके बाद पानी से हाथ-पैरों को साफ करें और मॉइश्चराइजर लगाएं। 

PunjabKesari

3. बेसन और चावल का आटा 

बेसन-                     2 स्पून

चावल का आटा-        2 स्पून

कोई भी बॉडी ऑयल- 1.5 स्पून

एलोवेरा जेल-            2 स्पून 

कैसे करें अप्लाई 

सबसे पहले इन सभी चीजों को अच्छे से एकसाथ मिला लें। अब इसे अपने हाथ और पैरों पर लगाकर स्क्रब करें। इससे आप अपनी बाॅडी की ड्राई स्किन को भी हटा सकते हैं। यह स्क्रब स्किन की डलनेस को दूर कर उसे ग्लोइंग बनाता है। 

PunjabKesari

Related News