22 DECSUNDAY2024 9:39:17 PM
Nari

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए होममेड वैक्स का इस्तेमाल करती हैं हिना खान

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 19 Aug, 2020 11:16 AM
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए होममेड वैक्स का इस्तेमाल करती हैं हिना खान

शरीर पर मौजूद अनचाहे बाल सिरदर्द का कारण बन जाते हैं खासकर महिलाओं के लिए। वही कोरोना वायरस के चलते पार्लर में जाना भी सेफ नहीं इसलिए इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर वैक्स तैयार कर सकते है। एक्ट्रेस हिना खान ने घर पर वैक्स बनाने का आसान तरीका बताया है। दरअसल, हिना ने अपने youtube चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह घर पर वैक्स बनाने का तरीका बता रही है। 

चलिए जानते हैं वैक्स बनाने का तरीका..

होममेड वैक्स बनाने के लिए आपको चाहिए 1 कप चीनी , आधा कप नींबू का रस और 1 कप पानी। इसे बनाने के लिए एक मोटा बॉइलिंग पैन लें ताकि वैक्स बनाते वक्त यह जले नहीं। फिर इसमें सभी सामग्री को डालकर धीमी आंच पर पकाएं। साथ में चम्मच की मदद से इसे हिलाते रहे। हिना खान के मुताबिक, वैक्स को अच्छे से हिलाते रहे ताकि यह सही तरीके से बन पाएं। इसे तैयार होने में 10-15 मिनट लग सकते हैं। जब वैक्स शहद की तरह गाढ़ी हो जाए तो इसे आंच से हटा दें। फिर इसे बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। इसका इस्तेमाल तब ही करें जब यह ज्यादा गर्म ना हो। 

PunjabKesari

कैसे इस्तेमाल करें होममेड वैक्स 

होममेड वैक्स का इस्तेमाल उसी तरह से करें जैसे बाज़ार से लाए हुए हार्ड वैक्स का करते हैं। इस वीडियो को शेयर कर हिना ने बताया कि अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वह हमेशा होममेड वैक्स का ही इस्तेमाल करती है। इस वैक्स से उनकी स्किन भी सॉफ्ट होती है।

होममेड वैक्स के फायदे

1. घर पर बनी वैक्स में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल होता हैं तो इसलिए इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होगी। 

2. इसके इस्तेमाल से स्किन पर रेशेज भी नहीं होंगे।

3. साथ में इससे ना केवल अनचाहे बाल निकेलेंगे बल्कि स्किन भी नेचुरली मॉस्चराइज होगी। 

PunjabKesari

4. होममेड वैक्स का इस्तेमाल करने से जल्दी बालों की ग्रोथ भी नहीं होगी।

5. इसके अलावा स्किन के बंद पोर्स भी खुलेंगे। 

हिना खान की बताई होममेड वैक्स आप भी इस्तेमाल कर अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है। इससे आपके पैसों की भी बचत होगी और साथ में ही आप पर बैठे ही इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान इन दिनों अपने नागिन लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हिना का नागिन अवतार लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। 

Related News