10 JANFRIDAY2025 1:21:13 PM
Nari

Celeb Style: हिना खान के 12 देसी लुक्स, फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Oct, 2021 03:19 PM
Celeb Style: हिना खान के 12 देसी लुक्स, फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान आज अपना 34वां बर्थ-डे सेलिब्रट कर रही हैं। हिना सिर्फ अपनी एक्टिंग और ग्लोइंग स्किन ही नहीं बल्कि फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नई-नई ड्रेसेज की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिलता है। चाहे मिनी ड्रेस हो, इंडो-वेस्टर्न हो या इंडियन लुक... हिना अपने अलग अंदाज से हर किसी का ध्यान अपने ओर खींच लेती हैं।

PunjabKesari

आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको हिना के कुछ इंडियन लुक दिखाएंगे, जिससे आप अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए भी आइडिया ले सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं हिना खान के बेस्ट लुक।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

अगर आप लाइटवेट लिबास को पहनना चाहती हैं तो हिना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

सेक्विन (Sequin) शिमरी साड़ी में हिना खान का हॉट लुक।

PunjabKesari

रबानी और राखा की इस थ्री पीस साड़ी में फ्लोरल प्रिंटेड मोटिफ्स बने हैं, जिसे हिना ने मैचिंग एम्ब्रॉएडर्ड विद मैंडरिन कॉलर ब्लाउज़ के साथ पेयर किया हैं। पोल्की ज्वैलरी के साथ लुक को एक्सेसराइज़ करते हुए उन्होंने वह विंटेज वाइब्स दे रही हैं।

PunjabKesari

अगर आप कुछ सिंपल वियर करना चाहती हैं तो हिना खान की तरह प्लाजो सूट ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

डांडिया फेस्टिवल के लिए आप हिना खान के इस रेड शरारा सूट से आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

फेस्टिव सीजन के लिए आप हिना खान के इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं। रेशमी धागों की कशीदाकारी कढ़ाई वाली इस कुर्ती पर मैरोरी एम्ब्रोडरी के साथ सीक्विन डिटेलिंग उकेरी गई है। कुर्ते के बीचों-बीच बॉर्डर पट्टी बनी है, जिसे चांदी के पैचवर्क से हाइलाइड किया गया है।

PunjabKesari

हिना खान की तरह आप फेस्टिव सीजन में फ्रिल वाले गाउन के साथ दुपट्टा ले सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप नवरात्रि या डांडिया फेस्टिवल के लिए लहंगा पहनना चाहती हैं तो हिना खान के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

चूंकि विंटर सीजन शुरू होने वाला है... ऐसे में आप वेलवेट सूट भी ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

हिना खान के इस जैकेट स्टाइल कुर्ती-पजामी के बारे में आपका क्या ख्याल है?

PunjabKesari

ब्लू कलर के हैवी लहंगे में हिना खान का रॉयल लुक

PunjabKesari

Related News