10 JANFRIDAY2025 2:04:58 PM
Nari

एक हाथ में यूरिन बैग दूसरे हाथ में ब्लड बैग जाती दिखी Hina Khan,  अस्पताल से आई ये तस्वीर तोड़ देगी दिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Dec, 2024 05:03 PM
एक हाथ में यूरिन बैग दूसरे हाथ में ब्लड बैग जाती दिखी Hina Khan,  अस्पताल से आई ये तस्वीर तोड़ देगी दिल


स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रहीं टीवी अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में अपनी कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल से तस्वीरें साझा की हैं जिसे देख लोग हैरान होने के साथ- साथ उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। अक्षरा बहू के किरदार को बखूबी ढंग से निभाने वाली एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से मुश्किल हालात से गुजर रही है। 

PunjabKesari
वीरवार को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह कैमरे से दूर मुंह करके बोतलों से जुड़ा एक पाउच बैग पकड़े नजर आ रही हैं। तस्वीरों में हिना एक अस्पताल का गाउन पहने हुए दरवाजे की ओर चलती नजर आ रही हैं, उनकी पीठ कैमरे की तरफ है। उन्होंने एक बीनी कैप पहन रखी है, उन्होंने अपने बाल कटवा लिए हैं और अपने हाथों में  हाथों में उनका यूरिन बैग नजर आ रहा है और दूसरे हाथ में ब्लड बैग है।।

PunjabKesari
फोटो के साथ हिना ने लिखा- “हीलिंग के इन गलियारों से होते हुए उज्जवल पक्ष की ओर चल रही हूं।  उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अंकिता लोखंडे ने टिप्पणी की- "मेरे दिल की गहराइयों से हमेशा और हमेशा के लिए तुम्हारे लिए ढेर सारी दुआएं।" अभिनेता-हास्य अभिनेता सुनी ग्रोवर ने लिखा- "जल्दी जल्दी ठीक हो जाओ।" आरती सिंह ने लिखा- "शेरनी... तुम्हारे लिए ढेर सारी दुआएं... भगवान तुम्हारे साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं।" 

PunjabKesari
जबकि दलजीत कौर ने लिखा- "एक बार में एक कदम डार्लिंग,"।  सुरभि ज्योति ने हिना को "शेरनी" कहा। इस साल की शुरुआत में, जून में हिना खान ने खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज-3 स्तन कैंसर का पता चला है। उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अपने सफर को उनके साथ साझा करना जारी रखा। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, एक्ट्रेस ने लिखा- "मुझे स्टेज तीन स्तन कैंसर का पता चला है। इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं हिना ने कहा- "मैं इस समय के दौरान आपसे सम्मान और निजता की अपील करती हूं। मैं आपके प्यार, शक्ति और आशीर्वाद की दिल से सराहना करती हूं"।

Related News