बिग- बॉस 17 सीजन शुरु होने ही वाला है। लोग हमेशा की तरह इस reality show को लेकर बहुत excited हैं। शो में आने वाले contestants की भी लिस्ट सामने आ रही है। इसी बीच बिग- बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट ने शो को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और शो के होस्ट सलमान खान पर भी गंभीर आरोप लगा दिए हैं। ....
View this post on Instagram A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)
A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)
हिमांशी का शॉकिंग खुलासा
हिमांशी हाल ही में किसी पोडकास्ट शो में गई थी। वहां पर उन्होंने बताया की इस शो में वो काफी बुरे वक्त से गुजरी। वो बहुत ज्यादा परेशानी रहने लगी थी शो का हिस्सा बनने के बाद और इस चीज ने उनको मान्सिक तौर पर भी effect किया। वो कहती हैं,- 'मेरी जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन मैं फिर भी खुश नहीं थी। अंदर ही अंदर कुछ अधूरा सा लग रहा था।' एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, 'फिर इस बारे में मैंने अपनी टीम से बात की। साइकोलॉजिस्ट की मदद ली, लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हुआ। फिर मैंने स्पिरिचुअलिटी की तरफ अपना रुख कर लिया और फिर मुझे मेरे सारे सवालों के जवाब मिल गए। अब मैं पहले से बेहतर महसूस करती हूं।'
सलमान खान पर भी लगाए इल्जाम
वो कहती हैं शो के दौरान उनपर कई सारे आरोप लगे और हर बात को बढ़ा- चढ़ाकर दिखाया गया। ऐसा दिखाया गया कि वो लड़ईयां करवाती हैं। वो आगे बताती हैं,- 'मैंने जब अपनी बात रखने की कोशिश की तो, हर बार शो के होस्ट मुझ चुप करवा दिया करते थे। मैं तब चुप हो जाती थी क्योंकि मैं उनकी इज्जत करती थी। मेरे मां- बाप ने मुझे हमेशा यही सिखाया है कि जब बड़े बात कर रहे हैं तो बीच में नहीं बोल करते। मैं उन्हें रिस्पेक्ट दे रही थी लेकिन उन्होंने मुझे हमेशा ही गलत दिखाया।'
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।