22 DECSUNDAY2024 9:16:31 PM
Nari

हिमांश कोहली की शादी की तैयारी शुरू, मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 12 Nov, 2024 12:15 PM
हिमांश कोहली की शादी की तैयारी शुरू, मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

नारी डेस्क: नेहा कक्कड़ के एक्स-बॉयफ्रेंड और फिल्म ‘यारियां’ के फेमस अभिनेता हिमांश कोहली जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन जोर-शोर से चल रहे हैं, और हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। इन तस्वीरों में हिमांश की खुशी साफ दिखाई दे रही है।

ग्रीन कुर्ते में दिखे शानदार

हिमांश कोहली ने अपने मेहंदी फंक्शन के लिए मशहूर डिजाइनर कुणाल रावल द्वारा डिजाइन किया हुआ ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था, जिस पर सिल्वर जाली का काम किया गया था। क्लीन शेव और क्लासी हेयरकट के साथ वह बेहद आकर्षक लग रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

दुल्हनिया का नाम हाथ पर लिखा

हिमांश ने इस खास मौके पर अपने हाथ पर अपनी होने वाली दुल्हनिया का नाम भी मेहंदी से लिखवाया, जो इस फंक्शन का एक खास पल था। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और उनके फैंस इस खास पल पर खुशी जता रहे हैं।

डांस और मस्ती का माहौल

इस दौरान, हिमांश ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ जमकर डांस भी किया। वह बेहद खुश नजर आ रहे थे और फंक्शन में मस्ती का माहौल था।

ये भी पढ़ें: सपने में दिखें ये 3 चीजें तो किसी से न करें साझा, हो सकता है भारी नुकसान!

जल्द शादी, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ होगा समारोह

बताया जा रहा है कि हिमांश कोहली 12 नवंबर को अपनी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी शादी में केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल होंगे, और उनकी होने वाली दुल्हनिया फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की बताई जा रही है।

नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद नई जिंदगी की शुरुआत

आपको याद दिला दें कि हिमांश पहले सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत के साथ शादी कर ली।

हिमांश की प्रोफेशनल लाइफ

हिमांश कोहली ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म ‘यारियां’ से की थी और इसके बाद वह कई फिल्मों और शो में नजर आए। अब वह जल्द ही फिल्मों ‘बूंदी रायता’ और ‘जूलिया एंड कालिया’ में भी नजर आने वाले हैं।

सोशल मीडिया पर हलचल

हिमांश कोहली की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और उनके फैंस उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
 

 

 


 

Related News