22 DECSUNDAY2024 5:03:07 PM
Nari

Paris Street Style: एक बार फिर ट्रेंड में आया Heels Fashion, क्या आपने की ट्राई?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Oct, 2021 01:58 PM
Paris Street Style: एक बार फिर ट्रेंड में आया Heels Fashion, क्या आपने की ट्राई?

हील्स (Heels) का फैशन एक बार फिर ट्रैंड में है। कम से कम पेरिस फैशन वीक के स्ट्रीट स्टाइल सितारों को देखकर तो यही लगता है क्योंकि पिछले हफ्ते कई सेलिब्रिटीज को हील्स पहने हुए देखा गया। दरअसल, पिछले 2 सालों से कम्फर्टेबल व फ्लैट फुटवियर्स का ट्रेंड था लेकिन अब हील्स का फैशन वापिस लौट आया है। अगर आप इस साल हाई हील्स पहनने से चूक गए हैं तो अब समय आ गया है कि उन्हें एक बार फिर से बाहर लाएं।

PunjabKesari

हालांकि जरूरी नहीं कि आप सिर्फ हाई हील्स ही वियर करें। आजकल वेजेस (wedges), किटन हील्स (kitten heel) जैसी हील्स काफी ट्रेंड में है।

PunjabKesari

अगर आप भी हाई हील्स में कम्फर्टेबल फील नहीं कर सकती हैं तो यहां से आइडिया लेकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप हाई हील्स पहनने की शौकीन नहीं है तो स्टाइलिश वेजेस (wedges) ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

किटन हील्स (kitten heel) भी आजकल काफी ट्रेंड में है जो कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देती है।

PunjabKesari

लेडीलाइक मूले (ladylike mule ) हील्स करें ट्राई।

PunjabKesari

हाई नहीं, इस तरह की हील्स पहनकर भी आप स्टालिश दिख सकती हैं।

PunjabKesari

प्लेटफार्म (Platforms) के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

सर्दियों के लिए इस तरह की हील्स ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

हाई हील्स पहनने की शौकीन है लेकिन कम्फर्टेबल फील नहीं करती तो यह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

Related News