कोल्ड ड्रिंक्स का नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है लेकिन जब बात स्मूदी, वेजिटेबल स्मूदी या फ्रूट जूस की हो तो बच्चे मुंह बनाने लगते हैं। खासकर गर्मियों में बच्चों के लिए हैल्दी पेय पीना बहुत जरूरी है, ताकि बॉडी हाइड्रेट रहे और वो बीमारियों से बचे रहें। ऐसे में मांएं उन्हें स्मार्ट तरीके से स्मूदी बनाकर पिला सकती हैं।
अगर आपका बच्चा भी हैल्दी ड्रिंक पीने से आनाकानी करता है तो उन्हें क्रिएटिविट डैकोरेशन के साथ पेय पदार्थ सर्व करके देंखें। डैकोरेशन के साथ सर्व की हुई ड्रिंक्स को बच्चे खेल-खेल में पी लेंगे।
चलिए आपको दिखाते हैं ड्रिंक डैकोरेशन के कुछ आइडियाज जो आपके काम आ सकते हैं।
बाउल स्मूदी विद मरमेड, सफेद चॉकलेट के साथ डैकोरेट की हुई।