18 JUNWEDNESDAY2025 8:30:00 PM
Nari

Harshvardhan Rane ने Mawra के साथ काम करने से किया इनकार, तिलमिलाई पाक एक्ट्रेस कहा– अटेंशन चाहिए इन्हें

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 11 May, 2025 03:08 PM
Harshvardhan Rane ने Mawra के साथ काम करने से किया इनकार, तिलमिलाई पाक एक्ट्रेस कहा– अटेंशन चाहिए इन्हें

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने अपनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और पाकिस्तान की एक्ट्रेस मावरा होकेन पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी।

हर्षवर्धन राणे का बयान

हर्षवर्धन राणे ने साफ कहा है कि अगर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की पुरानी कास्ट को फिर से लिया जाता है तो वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने इस बयान के साथ मावरा होकेन के एक विवादित बयान को भी साझा किया। मावरा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को कायरतापूर्ण हमला बताया था जिसे राणे ने गलत मानते हुए कहा कि वह अपने देश के खिलाफ ऐसे अपमानजनक बयान को कभी माफ नहीं कर सकते।

PunjabKesari

हर्षवर्धन ने मावरा होकेन की आलोचना करते हुए कहा, “हमारे देश की इज्जत करना सबसे पहले है लेकिन दूसरे देशों के खिलाफ नफरत फैलाना और गलत कमेंट्स करना सही नहीं है।” उनके इस बयान के बाद मावरा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने इसे केवल एक PR स्ट्रेटेजी बताया।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: फौजी की बेटी Rhea Chakraborty ने सैनिक परिवारों के लिए शेयर किया इमोशनल नोट, कही दिल छू लेने वाली बात

मावरा होकेन की प्रतिक्रिया

मावरा होकेन ने हर्षवर्धन के बयान पर जवाब देते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद या हास्यप्रद कहा जाए। जिस इंसान से मुझे बेसिक कॉमन सेंस की उम्मीद थी, वह अब PR स्ट्रेटेजी के साथ नींद से उठ गया है।” मावरा ने आगे लिखा, “हमारे देश में एक कायरतापूर्ण हमले के कारण कई बच्चों की मौत हुई, निर्दोष लोग मारे गए। वहीं, हर्षवर्धन अपने देश के नाम का इस्तेमाल करके PR स्ट्रेटेजी बनाना चाहते हैं। यह अफसोसजनक है।”

PunjabKesari
मावरा ने आगे कहा, “मैंने हमेशा अपने साथी कलाकारों के लिए सम्मान, प्यार और आभार दिखाया है और मैं आगे भी ऐसा करती रहूंगी। मैं कभी भी आपकी तरह नफरत नहीं फैलाऊंगी।” उन्होंने यह भी लिखा, “आपका यह कदम इस समय में बेहद शर्मनाक है, जब हमारे देश युद्ध में है। यह समय एक-दूसरे के खिलाफ तंज कसने और नीचा दिखाने का नहीं है।”

मावरा ने हर्षवर्धन पर गंभीर आरोप लगाए

मावरा ने यह भी आरोप लगाया कि हर्षवर्धन अपने पर्सनल फायदे के लिए युद्ध का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर आपको मेरा नाम इस्तेमाल करने से सुर्खियां मिल रही हैं, तो आप गलत टीम से घिरे हैं।” मावरा ने यह भी कहा कि यह समय फिल्म और विवादों को लेकर चर्चा करने का नहीं है, बल्कि देश के हालात और संघर्ष पर ध्यान देने का है।

हर्षवर्धन का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं

मावरा होकेन के इस बयान के बाद, फिलहाल हर्षवर्धन राणे का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि, यह मामला दोनों के बीच एक गंभीर विवाद की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

Related News