27 DECFRIDAY2024 10:43:01 PM
Nari

Hansika Motwani नहीं करती महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल,बस ये फेसपैक है उनका Beauty Secret

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Aug, 2023 11:54 AM
Hansika Motwani नहीं करती महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल,बस ये फेसपैक है उनका Beauty Secret

हंसिका मोटवानी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। उनके लाखों चाहने वाले उनकी दमकती त्वचा का राज जानना चाहते हैं। उनके नूर के सभी कायल हो गए हैं। उनका चेहरा हमेशा चमकता रहता है। एक्ट्रेस की स्किन एकदम ग्लोइंग और स्पॉटलेस है। इसे मेंटेन करने के लिए वो आसान स्टेप्स फॉलो करती हैं। अगर आप भी हंसिका जैसी खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए आप उनके ये ब्यूटी सीक्रेट्स फॉलो कर सकती हैं....

सनस्क्रीन

हंसिका कभी भी सनस्क्रीन लगाना स्किप नहीं करती है। यह हमेशा उनके बैग में भी रहता है।

PunjabKesari

हाइड्रेशन

स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक्ट्रेस दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं। इसके अलावा उन्हें नारियल पानी भी पसंद है।

घरेलू नुस्खे

एक्ट्रेस घरेलू तरीके भी अपनाती हैं। वो दही और खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाती हैं। यह उनकी स्किन को काफी सूट करता है।

PunjabKesari

वर्कआउट 

एक्ट्रेस हेल्दी डाइट के साथ-साथ नियमित वर्कआउट भी करती हैं जो बॉडी के साथ-साथ स्किन के लिए भी जरूरी है।

PunjabKesari

मेकअप फ्री

एक्ट्रेस ज्यादातर मेकअप फ्री रहना पसंद करती हैं ताकि स्किन खुलकर सांस ले सके।

Related News