गर्मियों के साथ-साथ वेडिंग सीजन भी शुरू हो गया है। शादी का दिन तो हर एक लड़की के लिए खास होता है। इस दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए दुल्हनें खास ड्रेस और युनिक लुक को चुनती हैं। मार्च का महीना है और अभी से इतनी गर्मी हो गई है ऐसे में अगर आप शादी पर हैवी लहंगा नहीं पहन सकती है तो आप लाइट वेट और कूल कलर्स के लहंगा भी शादी पर ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों हैंड पेंटेड और फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है। तो चलिए आपको इसके कुछ डिजाइन्स दिखाते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_27_2785464471.jpg)
प्रिटेंड कलरफुल लहंगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_17_38646086013.jpg)
आप संगीत या फिर शादी के किसी फंक्शन पर लहंगे की यह लुक ट्राई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_27_4391385712.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_27_5805313373.jpg)
खूबसूरत हाथ से पेंट किए हुए ऑर्गन साड़ी और लहंगे से लेकर पेंट की हुई कॉटन साड़ियां भी खूब ट्रेंड में है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_28_1356557214.jpg)
प्रिटेंड हेंड प्रिंट लहंगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_28_2895298935.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_28_4551267676.jpg)
आप साड़ी लुक भी ट्राई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_29_0308918877.jpg)
ब्लू एंड व्हाइट फ्लोरल हैंड पेंटिंग
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_29_2008540438.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_29_3687893559.jpg)
हैंड पेंटेड युनीक लहंगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_16_27081384610.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_16_50201716811.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_17_11792229012.jpg)
पिंक कलर में भी हैंड पेंटेड फ्लोरल लुक लहंगा अच्छा लगेगा।