27 APRSATURDAY2024 7:45:18 PM
Nari

गर्मियों में घर पर ही उगाएं ये सब्जियां

  • Updated: 02 May, 2017 05:56 PM
गर्मियों में घर पर ही उगाएं ये सब्जियां

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): सेहतमंद रहने के लिए अपनी डाइट में हरी सब्जियों को शामिल करना बहुत जरूरी है। वहीं अगर घर पर उगी हरी सब्जियां खाई जाएं तो यह स्वादिष्ट तो लगती ही है साथ में अधिक पौष्टिक भी होती है। आप अपने घर के आसपास खाली पड़ी जगह में सब्जियां उगा सकते है। आप गर्मियों में एेसी सब्जियां लगा सकते है जिन्हें गर्म तापमान की जरूरत होती है। 

1. खीरा
PunjabKesari
अपने बगीचे में खीरा उगाएं। इसका पेड़ बेल की तरह होता है जो देखने में भी काफी अच्छा लगता है। खीरा खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती।

2. टमाटर
PunjabKesari
टमाटर को आप किसी गमले या फिर कंटनेर में उगा सकते है। टमाटक का इस्तेमाल को रोजाना किया जाता है। एेसे में घर पर ही इन्हें उगाएं। 

3. फलियां
फलियां को घर पर उगाना काफी आसान है। इसके पौधों को लाइन में लगाकर खाद और पानी दें। इसे आप कम जगह पर भी लगा सकते है।

4. बैंगन
PunjabKesari
इसे जून-जुलाई के समय बोया जाता है। इसमें बहुत जल्दी कीड़े लग जाते है। एेसे में रोपाई करते समय कीटनाशक दवा छिड़कें।
 

Related News