22 DECSUNDAY2024 5:59:01 PM
Nari

गर्मियों में कुछ इस तरह घर की सजावट, ठंडक के साथ-साथ मिलेगी ताजगी

  • Edited By palak,
  • Updated: 15 Apr, 2024 01:25 PM
गर्मियों में कुछ इस तरह घर की सजावट, ठंडक के साथ-साथ मिलेगी ताजगी

हर कोई अपने घर की सजावट बहुत ही शौक से करता है। कुछ लोग डेकोरिटव आइटम्स के साथ अपना आशियाना सजाते हैं तो कुछ अपने घर की सजावट घर में मौजूद चीजों के साथ ही करते हैं लेकिन सजावट के लिए मौसम का ध्यान रखना जरुरी है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में घर में बहुत उमस होने लगती है। ऐसे में इस दौरान आप अपने घर को लाइट कलर्स के साथ सजा सकते हैं। इसके अलावा भी आज आपको कुछ ऐसे डेकोरेटिव आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपने आशियाने की सजावट कर सकते हैं। आइए जानते हैं। 

ऐसे फ्लॉवर पोट आप घर के टेबल पर सजा सकते हैं। इससे घर को न्यू कलर की वाइब्स मिलेगी। 

PunjabKesari

रंग-बिरंगे कुशन को घर में रखकर आप अपने आशियाने को और भी अच्छे से सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

बालकनी में आप इस तरह के छोटे-छोटे प्लांट्स लगा सकते हैं।  

PunjabKesari

आप चाहें तो घर के अंदर भी अलग-अलग तरह के पौधों की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

घर के बाहर आप सोफे लगा सकते हैं। शाम के समय यहां बैठकर आप सुकून के पल बिता सकते हैं। 

PunjabKesari

एक कॉर्नर में आप ऐसे छोटे-छोटे प्लांट्स को सजा सकते हैं। प्लांट्स आपके घर को ठंडा रखेंगे और इससे पॉजिटिविटी भी आएगी। 

PunjabKesari

गर्मियों में आप नीचे ऐसे कालीन बिछा सकती हैं। इससे आपका घर साफ-सुथरा लगेगा। 

PunjabKesari

लाइट कलर्स के डेकोर के साथ आप घर को डिफ्रेंट लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

खिड़की पर आप प्रिंटेड कलर के परदे लगा सकती हैं। इससे घर में हवा नहीं आ पाएगी।

PunjabKesari

दीवारों पर आप ऐसे बड़े-बड़े फूल सजा सकते हैं। इसके अलावा सिंपल डेकोरेशन के साथ आप घर को गर्मियों में सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

बाहर गार्डन में आप इस तरह की डेकोरेशन कर सकते हैं। रंग-बिरंगे फूल और पौधे लगाकर आप अपने आशियाने को सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

Related News