05 NOVTUESDAY2024 1:32:21 PM
Nari

डिलीवरी के बाद महिलाएं रखें बस इन बातों का ख्याल, बिना दवाओं के हो जाएगी Recovery

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 Apr, 2024 12:13 PM
डिलीवरी के बाद महिलाएं रखें बस इन बातों का ख्याल, बिना दवाओं के हो जाएगी Recovery

महिलाओं के जीवन में प्रेग्नेंसी और उसके बाद का दौर बहुत नाजुक होता है। डिलीवरी के बाद महिलाओं का शरीर बहुत ज्यादा कमजोर होता है। उसे रिपेयर होने के लिए बहुत ज्यादा आराम की जरूरत होती है। लेकिन कई महिलाएं अपने बच्चे की देखभाल के चक्कर में खुद के स्वास्थ को लेकर लापरवाही कर देती हैं जो की गलत है। इससे आगे चलकर परेशानियां हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिलीवरी के बाद जल्द स्वास्थ होने के लिए महिलाओं को 2 महीने तक बस इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

ठंडे पानी से रहे दूर

डिलीवरी के बाद कम से कम 2 महीने तक चाहे आपको कितनी भी तलब क्यों न लगे, लेकिन ठंडे पानी से परहेज करें। गर्म पानी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। सिर्फ पीने के लिए ही बल्कि नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। हमेशा गर्म खाना खाएं और कोई भी काम के लिए भी गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

भारी सामान न उठाएं

जी हां, सिर्फ प्रेग्नेंसी के समय पर ही नहीं, बल्कि इसके बाद भी कम से कम दो महीने तक कोई भारी सामान न उठाएं। हमेशा अपनी पूरी बॉडी को ढककर रखें। कानों और सिर को हमेशा ढककर रखना चाहिए। इसके साथ ही 2 महीने तक हर दिन पूरी बॉडी की मसाज करवाएं।

PunjabKesari

तेज आवाज और रोशनी से रहें दूर

महिलाओं का शरीर इस समय बहुत नाजुक होता है। इसलिए तेज धूप और तेज आवाज वाली जगह से परेहज करें। दांतों को साफ करने लिए ब्रश की जगह उंगलियों का इस्तेमाल करें। खाने में भी कोई कठोर चीज न लें।

गैजेट से बनाएं दूरी

बेहतर होगा कि बच्चे के जन्म से कम से कम 2 महीने बाद तक मां मोबाइल, कंप्यूटर और टीवी से दूरी बनाकर रखे। इससे आंखों पर खराब असर पड़ेगा इसके साथ ही तला भुना खाने से भी बचें। इससे बच्चे की सेहत पर भी खराब असर पड़ेगा।

PunjabKesari

तनाव लेने से बचें

बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को जिम्मेदारियों के बोझ तले तनाव महसूस होता है। इससे बचने के लिए तनाव या गुस्सा करने से जिंदगी भर के लिए सिरदर्द की शिकायत होने का खतरा रहता है। सबसे ज्यादा जरूरी है आराम करना और भरपूर मात्रा में पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखना।

Related News