25 MARTUESDAY2025 12:05:13 AM
Nari

IIFA अवॉर्ड्स 2025 में 'लापता लेडीज' ने जीते 9 अवॉर्ड्स, जानें किस फिल्म को मिले कितने अवॉर्ड्स?

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 10 Mar, 2025 11:37 AM
IIFA अवॉर्ड्स 2025 में 'लापता लेडीज' ने जीते 9 अवॉर्ड्स, जानें किस फिल्म को मिले कितने अवॉर्ड्स?

 नारी डेस्क: आईफा अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में और कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींचा। इस साल किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने अपने शानदार कंटेंट और अदाकारी के लिए 9 अवॉर्ड्स जीते हैं। यह फिल्म बेहद कम बजट में बनाई गई थी, लेकिन इसने आईफा अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, फिल्म की अदाकारा नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

'लापता लेडीस' को मिले कुल 9 अवॉर्ड्स

‘लापता लेडीस’ ने आईफा अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीते, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस (नितांशी गोयल), बेस्ट डायरेक्टर (किरण राव), और बेस्ट डेब्यू फीमेल (प्रतिभा रांटा) जैसे कई सम्मान शामिल हैं। फिल्म ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (राम संपत), बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) (बिपलाब गोस्वामी), बेस्ट लिरिक्स (प्रशांत पांडे), और बेस्ट स्क्रीनप्ले (स्नेहा देसाई) जैसे अन्य अवॉर्ड भी जीते।

PunjabKesari

‘लापता लेडीस’ ऑस्कर में नहीं पहुंच पाई थी

यह फिल्म पहले ऑस्कर 2025 में भी नॉमिनेट होने के लिए भेजी गई थी, लेकिन वहां जगह नहीं बना पाई। हालांकि, आईफा अवॉर्ड्स में इसने शानदार सफलता हासिल की और साबित किया कि कम बजट में भी बेहतरीन फिल्में बनाई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: IIFA Awards में शाहरुख -माधुरी की केमिस्ट्री ने कर दिया माहौल हॉट, फैंस बोले- ‘जादू है इस जोड़ी में

अन्य फिल्मों को भी मिले अवॉर्ड्स

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को तीन अवॉर्ड्स मिले, जिसमें बेस्ट सिंगर फीमेल श्रेया घोषाल को ‘अमी जे तोमर 3.0’ के लिए मिला। इसके अलावा फिल्म ‘किल’ को भी तीन अवॉर्ड्स मिले, जिसमें बेस्ट डेब्यू मेल (लक्ष्य लालवानी), बेस्ट साउंड डिजाइन (सुभाष साहू, बोलोय कुमार डोलाई, राहुल करपे) और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी (रफ़ी महमूद) शामिल हैं।

PunjabKesari

आईफा अवॉर्ड्स 2025 में और भी बड़े सम्मान

आईफा अवॉर्ड्स 2025 ने न सिर्फ 'लापता लेडीस' को सम्मानित किया, बल्कि कई और फिल्मों और कलाकारों को भी उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड्स दिए। इस शानदार अवॉर्ड नाइट ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई टैलेंटेड सितारों को एक मंच पर लाकर उनकी मेहनत को सराहा।
 
 
 

 

Related News