
नारी डेस्क: सलमान खान की खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री को लोग आज भी उतना ही प्यार देते हैं जितना पहले करते थे। खूबसूरती में वह आज भी लाजवाब हैं। भाग्यश्री 50 प्लस है लेकिन कोई उन्हें देखकर ये जज नहीं कर सकता कि वह इतनी उम्र की है। वहीं फैशन सेंस तो कमाल की है। वह साड़ी लहंगा वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस में बहुत प्यारी लगती हैं और लाइमलाइट में रहती है।
हाल ही में एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची भाग्यश्री को व्हाइट बनारसी सिल्क साड़ी में पहने दिखी और साथ में गोल्ड टैंपल ज्वैलरी। भाग्यश्री ने जब बच्चों के साथ एंट्री ली तो सब हैरान परेशान हो गए क्योंकि बच्चों के साथ भाग्यश्री मां कम बहन ज्यादा लग रही थी।

इससे पहले भाग्यश्री ने लाल रंग की साड़ी गणपति बप्पा की पूजा के दौरान पहनी थी और एक कांजीवरम साड़ी पहनी थी जिस पर भी यूजर्स का खूब प्यार आया था। इससे पहले भाग्यश्री ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी भी पहनी थी।

लेकिन ब्लैक साड़ी में तो भाग्यश्री, बला सी खूबसूरत लग रही थी। ब्लैक साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर था और साथ में मैचिंग ज्वैलरी पहनी। भाग्यश्री सूट में भी उतनी ही प्यारी लगती है जितनी साड़ी में... आपको भाग्यश्री की कौन सी साड़ी लुक सबसे अच्छी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

वेस्टर्न में भी भाग्यश्री का स्टाइल कइयों को मात देता है। उन्होंने नए साल के मौके पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने थ्री पीस व्हाइट ड्रेस पहनी थी।