13 MARTHURSDAY2025 11:37:01 PM
Nari

होली के रंगों से गंदा हो गया है घर, तो इन तरीकों से मिनटों में चमक उठेगी हर एक चीज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Mar, 2025 06:58 PM
होली के रंगों से गंदा हो गया है घर, तो इन तरीकों से मिनटों में चमक उठेगी हर एक चीज

नारी डेस्क: होली खेलने में जितना मजा आता है उसके बाद उतना ही मुश्किल होता है  घर की सफाई करना। होली खेलते समय रंगों की मस्ती में घर की दीवारों, फर्श, कपड़ों और फर्नीचर पर जिद्दी दाग लग जाना आम बात है, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिसकी  मदद से मिनटों में आपका घर फिर से चमक उठेगा।  

PunjabKesari

 दीवारों से रंग हटाने के तरीके

अगर दीवारें ऑयल पेंटेड है तो एक गीले कपड़े में हल्का डिटर्जेंट मिलाकर दीवार को धीरे-धीरे रगड़ें।  अगर दाग गहरा है, तो बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट  बनाकर 5-10 मिनट तक लगाएं और फिर पोंछ दें।  अगर दीवारें नॉन-वॉशेबल पेंट की हैं तो  एक स्पंज या ब्रश में सिरका और पानी मिलाकर हल्के हाथ से साफ करें।  ज्यादा जोर से रगड़ने पर पेंट खराब हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें।  

 

 फर्श से होली के रंग हटाने के तरीके

मार्बल या टाइल्स फर्श के लिए ब्लीचिंग पाउडर और पानी का घोल बनाकर दाग पर लगाएं और थोड़ी देर बाद पोछा लगा दें। नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाने से भी दाग आसानी से निकल जाता है।  संगमरमर (Marble) के लिए सिरका और पानी का मिश्रणलगाएं और 5 मिनट बाद हल्के हाथों से साफ करें।  हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल न करें, वरना मार्बल खराब हो सकता है।  

PunjabKesari
 लकड़ी के फर्नीचर से रंग हटाने के तरीके

लकड़ी की सतहों के लिए बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और हल्के हाथों से पोंछें। ऑलिव ऑयल या नारियल तेल में थोड़ा सा सिरका मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाएं और साफ कपड़े से पोंछ दें।  लकड़ी के पॉलिश किए गए फर्नीचर के लिए माइल्ड सोप और गुनगुने पानी से साफ करें, फिर तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ लें।  

 

 किचन और बाथरूम से रंग हटाने के तरीके

किचन प्लेटफॉर्म में सिरका और बेकिंग सोडा का पेस्ट  लगाकर 10 मिनट छोड़ दें और फिर पोंछ लें। नींबू का रस लगाने से भी जिद्दी दाग निकल जाते हैं।  बाथरूम के फर्श और सिंक में  डिटर्जेंट और विनेगर  मिलाकर स्क्रब करें, फिर पानी से धो दें। ब्लीच का हल्का घोलइस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ग्लव्स पहनना न भूलें।  


बोनस टिप्स
 
- होली खेलने से पहले ही घर के जरूरी हिस्सों को प्लास्टिक शीट से कवर कर लें।
- अगर दाग ज्यादा जिद्दी है तो बार-बार छोटे-छोटे हिस्सों में साफ करें, न कि एक साथ जोर से रगड़ें।
- घर को रंगों से बचाने के लिए हर्बल या सूखे रंगों का इस्तेमाल करें।  
-दाग जितनी जल्दी साफ करेंगे, उतनी जल्दी हटेंगे। 
 

Related News

News Hub