25 MARTUESDAY2025 11:22:14 PM
Nari

बच्चों ने कलर से खराब कर दी घर की दीवार, तो तुरंत करें ये काम

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 19 Feb, 2025 03:21 PM
बच्चों ने कलर से खराब कर दी घर की दीवार, तो तुरंत करें ये काम

नारी डेस्क: बच्चों की शरारतें अक्सर घर में कुछ न कुछ नुकसान कर देती हैं, जैसे दीवारों पर रंग लग जाना। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आप कुछ आसान घरेलू उपायों से इन दागों को आसानी से हटा सकते हैं। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप विनेगर, बेकिंग सोडा, माइक्रोफाइबर कपड़ा, और अन्य घरेलू सामान का इस्तेमाल कर दीवार से रंग के दाग को आसानी से हटा सकते हैं।

विनेगर का इस्तेमाल करें

विनेगर एक शानदार घरेलू क्लीनर है, जो रंग और दाग हटाने में बहुत प्रभावी होता है। विनेगर का इस्तेमाल कैसे करें? एक बर्तन में 1 कप पानी और 1/2 कप सफेद विनेगर मिलाएं। एक साफ स्पंज या कपड़े को इस मिश्रण में डुबोकर दीवार पर लगाए गए दाग पर हल्का-हल्का रगड़ें। कुछ समय बाद इसे गीले कपड़े से पोंछ लें। अगर दाग हल्का हो जाए, तो प्रक्रिया को एक बार और दोहराएं। विनेगर से दीवार की सफाई के अलावा, दीवार की गंध भी दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

बेकिंग सोडा (Baking Soda) का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सफाई के लिए बहुत ही प्रभावी तरीका है। यह सफाई के साथ-साथ खट्टे दाग भी आसानी से हटा देता है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कैसे करें? एक छोटा सा बर्तन लें और उसमें 1/4 कप बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को रंग के दाग पर लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। फिर गीले कपड़े से इसे साफ कर लें। अगर दाग काफी पुराना है, तो इस प्रक्रिया को थोड़ी देर छोड़कर फिर से दोहराएं।

PunjabKesari

माइक्रोफाइबर कपड़े से दाग हटाए

माइक्रोफाइबर कपड़ा न केवल दाग हटाने के लिए आदर्श होता है, बल्कि यह दीवार की सतह को नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। माइक्रोफाइबर कपड़ा पानी के बिना ही अच्छे से सफाई कर सकता है। पहले एक माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और उसे हल्का गीला करें। फिर इस गीले कपड़े से दीवार पर लगे दाग को हल्के हाथों से रगड़ें। यदि दाग हल्का हो जाए, तो फिर से कपड़ा सुखाकर सफाई करें। यह तरीका छोटे दागों के लिए बहुत अच्छा होता है और दीवार की सतह पर कोई स्क्रैच भी नहीं आता है।

PunjabKesari

मुलायम ब्रश का इस्तेमाल

कभी-कभी रंग के दाग ऐसे होते हैं, जो उंगलियों से साफ नहीं होते। ऐसे में आप मुलायम ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रश का इस्तेमाल कैसे करें? एक मुलायम ब्रश लें और उसे हल्के गीले कपड़े में डुबोकर दाग को साफ करें। इस ब्रश को ज्यादा जोर से ना दबाएं, क्योंकि इससे दीवार पर खरोंचें आ सकती हैं।

पानी और साबुन का हल्का मिश्रण

पानी और साबुन का हल्का मिश्रण भी दाग हटाने के लिए काफी प्रभावी होता है। यह तरीका उन दागों के लिए सही है, जो ज्यादा गहरे नहीं होते। 1 कप पानी में एक चम्मच साबुन मिलाकर अच्छे से घोलें। इस मिश्रण से दाग को साफ करने के बाद गीले कपड़े से पोंछ लें।]

PunjabKesari

अगर आपके बच्चों ने दीवार पर रंग कर दिया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऊपर बताए गए घरेलू उपायों से आप आसानी से दीवार की सफाई कर सकते हैं। अगर दाग बहुत गहरा हो, तो एक बार पेशेवर क्लीनिंग सर्विस का सहारा लेने पर विचार करें।

Related News