
नारी डेस्क: खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता, लेकिन गोरी त्वचा की चाहत में लोग खुद की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। त्वचा को गोरा करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कई तरह की क्रीम्स और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन क्रीमों में छिपे खतरनाक कैमिकल्स खासकर पारा, आपकी किडनी के लिए कितना घातक साबित हो सकता है? ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में हुए एक मेडिकल अध्ययन ने कहा गया है कि इन क्रीम्स का नियमित उपयोग, किडनी पर भारी पड़ सकता है और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।
किडनी पर ब्यूटी क्रीम का असर
पिछले कुछ सालों से मरीजों में मेम्ब्रेनस नैफ्रोपैथी (एम.एन.) जैसी किडनी की समस्या के मामले बढ़ रहे हैं। यह समस्या क्रीम में मौजूद पारे की अधिक मात्रा के कारण हो रही है। पारा किडनी के फिल्टर पर असर डालता है और इसके परिणामस्वरूप किडनी में प्रोटीन की लीकेज होने लगती है, जिससे किडनी को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है।

ग्लूटाथियोन और पारे का खतरा
हाल के कुछ रिसर्च के मुताबिक, त्वचा को गौरा करने के लिए इस्तेमाल होने वाली क्रीम और इंजेक्शन में पारे की मात्रा तय सीमा से ज्यादा हो सकती है। इन क्रीमों और इंजेक्शनों के जरिए पारा, शरीर में प्रवेश करता है, जिससे किडनी पर इसका सीधा असर पड़ता है। डॉक्टरों की मानें तो इन क्रीमों के ब्रांड या उनके लेबल के बारे में मरीजों को कोई जानकारी नहीं होती, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।
विदेश व देशभर में बढ़ रहे मामले
पिछले कुछ सालों में देश के कई हिस्सों और विदेशों में इस तरह के मामलों की संख्या बढ़ी है। खासकर केरल में त्वचा को गौरा करने वाली क्रीम के इस्तेमाल के बाद, किडनी की ये समस्याएं सामने आई हैं।

लोकल और बिना ब्रांड वाली क्रीम से बचें
डॉक्टरों के मुताबिक, अक्सर लोकल स्तर पर बिकने वाली बिना ब्रांड व सस्ते ब्रांड की क्रीम में हानिकारक कैमिकल्स जैसे पारा की अधिक मात्रा पाई जाती है जो किडनी के लिए खतरनाक हो सकती है। इस तरह की क्रीम की टेस्टिंग और मंजूरी नहीं होती, इसलिए उनका इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है इसलिए बेस्ट और बढ़िया ब्रांड ही इस्तेमाल करें और इससे जुड़ी पूरी जानकारी रखें। बिना टेस्टिंग वाली क्रीम का उपयोग किया जाए तो यह किडनी को डैमेज कर सकती है। पारा के शरीर में प्रवेश से किडनी के फिल्टर पर दबाव पड़ता है और अगर इस समस्या को समय रहते पहचान न लिया जाए, तो यह गंभीर किडनी रोग का रूप ले सकता है। इसके परिणामस्वरूप प्रोटीन का रिसाव होता है, जो अगर अनदेखा किया जाए, तो किडनी के खराब होने का कारण बन सकता है।

इसलिए त्वचा को गौरा करने वाली क्रीम का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें और यह सुनिश्चित करें कि वह प्रमाणित और टेस्ट की गई हो।