अक्सर लोग अपने पड़े पुराने कपड़ों का इस्तेमाल या तो पोछा बनाने में करते है या तो उसे फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप उनका इस्तेमाल घर को सजाने में कर सकती हैं। जी हां, आप चाहें तो पुरानी साड़ी से घर की कई चीजों को बना सकती हैं जैसे की दरियां, पायदान आदि बना सकते है। जिससे आपके पुरे घर को बेहद अट्रैक्टिव लुक मिलेगा। इसलिए अब अपनी फेंकने की बजाए इसका इस्तेमाल इस तरह कर सकती हैं -
कुशन कवर
अगर आपकी कोई पुरानी बनारसी साडी हो तो आप उससे कुशन कवर बना सकती हो। इसके अलावा अलग अलग साड़ियों के पीस को लेकर कोलाज़ करते हुए भी कुशन कवर बनाया जा सकता है जिससे घर और भी आकर्षित लगेगा।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में चाहिए हवादार और खूबसूरत घर तो लगाएं ये curtains
पर्दे
पुरानी साड़ियों से घर के लिए पर्दे भी बनाये जा सकते है। कोई भी 2 कलर की साडी को लेकर अपने घर के पेण्ट से मैच करते हुए घर के दरवाजो पर लगाए। यह दिखने मे और भी सुंदर लगेंगे।
फ्रेम
पुरानी साडी को फ्रेम करके अपने घर की दीवार पर भी सजाया ज आसक्त है। इससे दीवारे और भी अच्छी दिखेगी।
रजाई के कवर
रजाई के कवर के तौर अपर भी साडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी वजह से रजाई न तो गन्दी होगी और इससे रजाई की उम्र भी बढ़ेगी।
पायदान
पुरानी साडी की मदद से आप पायदान बना सकती हो जो घर बाहर वाले दरवाजे पर लगाया जा सकता है। जिससे घर की रौनक हो जाती है।