23 DECMONDAY2024 4:02:43 AM
Nari

वास्तु उपाय: सोते समय इस दिशा में रखे सर, वरना जीवन में आ सकती हैं कठिनाइयां

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 25 Apr, 2024 12:25 PM
वास्तु उपाय: सोते समय इस दिशा में रखे सर, वरना जीवन में आ सकती हैं कठिनाइयां

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है जैसे की कहा जाता है की अगर हमारे सोने का तरीका सही न हो तो इससे हमारे घर नकरात्मक ऊर्जा उत्पन होती है और इसी के साथ जीवन में क्लेश भी बढ़ने लगते हैं। ऐसे में हम आपको आज सोने का सही तरीका बताने जा रहे हैं जिसे वास्तु में काफी महत्व  गया है। 

दक्षिण दिशा की ओर सिर रखना 

PunjabKesari

दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोना बेहतर माना गया है। ऐसी स्थ‍िति में स्वाभाविक तौर पर पैर उत्तर दिशा में रहेगे। दक्षिण की ओर सिर करके सोने से धन तथा आयु की वृद्धि होती है। 

उत्तर की ओर क्यों न रखें सिर?

त्तर की ओर सिर करके सोने से हानि तथा मृत्यु होती है अर्थात आयु क्षीण होती है । दरअसल, पृथ्वी में चुम्बकीय शक्ति होती है, जो दक्षिण से उत्तर की ओर लगातार प्रवाहित होती रहती है ।जब हम दक्षिण की ओर सिर करके सोते हैं, तो यह ऊर्जा हमारे सिर ओर से प्रवेश करती है और पैरों की ओर से बाहर निकल जाती है।ऐसे में सुबह जगने पर लोगों को ताजगी और स्फूर्ति महसूस होती है ।

PunjabKesari

पूरब की ओर भी रख सकते हैं सिर

दूसरी स्थ‍िति यह हो सकती है कि सिर पूरब और पैर पश्चिम दिशा की ओर रखा जाए ।लेकिन पश्चिम दिशा में भी सिर रखना बेहतर नहीं माना जाता । दरअसल, सूरज पूरब की ओर से निकलता है और हमारे धर्म में सूर्य को जीवनदाता और देवता माना गया है. ऐसे में सूर्य के निकलने की दिशा में पैर करना उचित नहीं माना जा सकता. इस वजह से पूरब की ओर सिर रखा जा सकता है किन्तु पश्चिम नहीं। 

सोने से जुड़े कुछ जरूरी निर्देश...

-- शास्त्रों में संध्या के वक्त, खासकर गोधूलि बेला में सोने की मनाही है।

-- सोने से करीब 2 घंटे पहले ही भोजन कर लेना चाहिए. सोने से ठीक पहले कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari

-- अगर बहुत जरूरी काम न हो तो रात में देर तक नहीं जागना चाहिए।

-- जहां तक संभव हो, सोने से पहले चित्त शांत रखने की कोशि‍श करनी चाहिए।

-- सोने से पहले प्रभु का स्मरण करना चाहिए और इस अनमोल जीवन के लिए उनके प्रति आभार जताना चाहिए।

Related News